Friday, April 19, 2024
Advertisement

एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को भारतीय रेलवे ने दी बड़ी सहूलियत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये रही जानकारी

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश पुलिस में जेल वार्डन और फायरमैन की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को बड़ी सहूलियत दी है। उत्तर रेलवे ने इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 19, 2020 12:57 IST
Indian railways special trains for jail warden fireman exam in up check full list । एग्जाम देने जा र- India TV Hindi
Image Source : PTI Exam Special Train: एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट्स को भारतीय रेलवे ने दी बड़ी सहूलियत, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, ये रही जानकारी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश पुलिस में जेल वार्डन और फायरमैन की परीक्षा देने जे रहे परीक्षार्थियों को बड़ी सहूलियत दी है। उत्तर रेलवे ने इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें 04301/04302 बरेली-दिल्ली-बरेली एग्जाम स्पेशल ट्रेन, 04304/04303 हापुड़-लखनऊ-हापुड़ एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस (वाया चंदौसी), 04306/04305 सहारनपुर-लखनऊ-सहारनपुर एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस (वाया रामपुर) हैं। ये तीनों ही ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व हैं, इनमें यात्रा करने के लिए परीक्षार्थियों को पहले ही सीट रिजर्व बुक करानी होगी।

पढ़ें- Corona Vaccine की डोज के लेने के बाद बेहोश हुई नर्स, देखिए वीडियो

04301/04302 बरेली-दिल्ली-बरेली एग्जाम स्पेशल ट्रेन

ये गाड़ी 19 दिसंबर और 20 दिसंबर को दिल्ली से बरेली के लिए रवाना होगी। दिल्ली से इस ट्रेन के चलने का समय 18.50 है। दिल्ली स्टेशन से चलने के बाद ये ट्रेन गाजियाबाद, हापुड, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर स्टेशनों पर रुकेगी और रात 00.15 बजे बरेली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। बरेली स्टेशन से ये ट्रेन 19 दिसंबर को चलेगी।  बरेली से इस गाड़ी के चलने का समय 23.00 बजे है। बरेली से चलने के बाद बरेली-दिल्ली एग्जाम स्पेशल रामपुर,मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला,हापुड़,गाजियाबाद होते हुए सुबह 4 बजकर 15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

पढ़ें- किसान आंदोलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का MSP और APMC मंडियों पर बड़ा बयान

 04304/04303 हापुड़-लखनऊ-हापुड़ एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस
ये स्पेशल ट्रेन हापुड़ से 19 दिसंबर को चलेगी। हापुड़ से इस गाड़ी के चलने का समय 18.10 है। हापुड़ से चलने के बाद हापुड़-लखनऊ एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामाऊ, आलमनगर होते हुए सुबह 4.10 पर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से ये गाड़ी19 और 20 दिसंबर को 19.00 बजे चलेगी। लखनऊ से चलने के बाद ये गाड़ी आलमनगर, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली कैंट, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला होते हुए सुबह तड़के 3.30 बजे हापुड़ पहुंचेगी।

पढ़ें- पीएम बोले- भारत का किसान अब और पिछड़ेपन में नहीं रह सकता, जाानिए भाषण की 10 बड़ी बातें

04306/04305 सहारनपुर-लखनऊ-सहारनपुर एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस
ये गाड़ी सहारनपुर से 19 दिसंबर को चलेगी। सहारनपुर से 04306 सहारनपुर-लखनऊ एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस शाम 18.30 पर चलेगी। सहारनपुर से चलने के बाद ये गाड़ी रुड़की, लकसर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, आलमनगर होते हुए अगले दिन सवेरे 4.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं लखनऊ से ये गाड़ी 19 और 20 दिसंबर को चलेगी। लखनऊ से ये गाड़ी शाम 18.10 पर चलेगी। लखनऊ से रवाना होने के बाद 04305 लखनऊ-सहारनपुर एग्जाम स्पेशल एक्सप्रेस आलमनगर, बालामऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, सियोहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लकसर, रुड़की होते हुए सवेरे 4.50 बजे सहारनपुर पहुंचेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement