Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर मुद्दे पर तुर्की को भारत का जवाब, कहा- अपनी समझ सुधारें और भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दें

कश्मीर मुद्दे पर तुर्की को भारत का जवाब, कहा- अपनी समझ सुधारें और भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दें

तुर्की की सरकार के भारत द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्तीकरण इस क्षेत्र में शांति में योगदान नहीं करता है। वाले बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है, पक्षपाती और अनुचित है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 06, 2020 08:05 pm IST, Updated : Aug 06, 2020 08:05 pm IST
कश्मीर मुद्दे पर तुर्की को भारत का जवाब, कहा- अपनी समझ सुधारें और भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे- India TV Hindi
Image Source : ANI कश्मीर मुद्दे पर तुर्की को भारत का जवाब, कहा- अपनी समझ सुधारें और भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दें

तुर्की की सरकार के भारत द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्तीकरण इस क्षेत्र में शांति में योगदान नहीं करता है। वाले बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है, पक्षपाती और अनुचित है। उन्होनें कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में दखल ना दें। उन्होनें कहा कि हम जमीनी स्थिति की उचित समझ प्राप्त करने के लिए तुर्की के सरकार से कहेंगे।

भारत ने पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए नए राजनीतिक नक्शे को मंगलवार को ‘‘राजनीतिक मूर्खता’’ करार दिया और कहा कि इस तरह के ‘‘हास्यास्पद अभिकथनों’’ की न तो कानूनी वैधता है और न ही कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता है। पाकिस्तान ने अपने नए राजनीतिक नक्शे में जम्मू कश्मीर और गुजरात के कुछ हिस्सों को अपना क्षेत्र करार दिया है। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान का तथाकथित ‘राजनीतिक नक्शा’ देखा है जो प्रधानमंत्री इमरान खान ने जारी किया है। भारत के राज्य गुजरात और हमारे केंद्रशसित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के हिस्सों पर अपुष्ट दावा करना राजनीतिक मूर्खता की एक कवायद है।’’ इसने एक बयान में कहा, ‘‘इन हास्यास्पद अभिकथनों की न तो कोई कानूनी वैधता है और न ही कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता है। असल में, इस नए प्रयास से सीमा पार आतंकवाद के जरिए क्षेत्रीय विस्तार की पाकिस्तान की सनक की ही पुष्टि होती है।’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement