Thursday, April 25, 2024
Advertisement

JNU हिंसा मामले की जांच में सहयोग को तैयार: ABVP सदस्य

एबीवीपी) सदस्य कोमल शर्मा ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मैं लापता हूं जो गलत है। इसलिए मैंने जांच में शामिल होने के लिए चिट्ठी लिखी है। मैं कहीं भी पूछताछ के लिए उपस्थित होने को तैयार हूं

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: January 16, 2020 22:24 IST
ABVP JNU- India TV Hindi
Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सदस्य कोमल शर्मा ने गुरुवार को जांच दल को लिखी चिट्ठी में कहा कि वह पांच जनवरी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा की जांच में सहयोग करने को तैयार है। पुलिस ने कोमल को इस हिंसा के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मीडिया और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मैं लापता हूं जो गलत है। इसलिए मैंने जांच में शामिल होने के लिए चिट्ठी लिखी है। मैं कहीं भी पूछताछ के लिए उपस्थित होने को तैयार हूं चाहे वह राष्ट्रीय महिला आयोग हो या किसी भी उपयुक्त स्थान या समय जिसकी जानकारी इस ई-मेल पते द्वारा दी जा सकती है।’’ पुलिस उपायुक्त (अपराध) को लिखी चिट्ठी में कोमल ने कहा, ‘‘मैं और मेरा परिवार मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और कृपया आप यह सुनिश्चित करें।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement