Sunday, May 19, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल में लश्कर का भूमिगत कार्यकर्ता गिरफ्तार

प्रवक्ता ने कहा, ''जांच के दौरान भूमिगत कार्यकर्ता लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध पाया गया। आरोपी ने उस पाकिस्तानी आतंकवादी का साथ भी दिया था जो 12 नवंबर को कुल्लन गांव में मुठभेड़ में मारा गया।''

Reported by: Bhasha
Published on: January 01, 2020 21:43 IST
arrested- India TV Hindi
Image Source : FILE Representational Photo

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले से बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक भूमिगत कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गुंड निवासी रईस अहमद लोन (22) मोबाइल सिम कार्ड का धंधा करता था। उसने जिले में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों के लिए कई कार्ड पंजीकृत कराए।

प्रवक्ता ने कहा, ''जांच के दौरान भूमिगत कार्यकर्ता लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध पाया गया। आरोपी ने उस पाकिस्तानी आतंकवादी का साथ भी दिया था जो 12 नवंबर को कुल्लन गांव में मुठभेड़ में मारा गया।''

उन्होंने कहा कि लोन के खिलाफ गैर कानून गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिये आगे जांच की जा रही है। इससे पहले कुल्लन के फारूक अहमद शेख को कथित रूप से आतंकवादियों को शरण देने के लिये गिरफ्तार किया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement