Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, NRC को लेकर की ये बड़ी मांग

गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं ममता बनर्जी, NRC को लेकर की ये बड़ी मांग

ममता बनर्जी के साथ उनकी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद हैं, दोनो गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 19, 2019 01:31 pm IST, Updated : Sep 19, 2019 02:15 pm IST
Mamata meets HM Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : ANI Mamata meets HM Amit Shah

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद रहे। ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की थी और पीएम के साथ पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर बांग्ला करने को लेकर चर्चा की थी। 

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि गृह मंत्री को NRC को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जो लोग NRC में छूट गए हैं, उन्हें मौका मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री ने उनकी बात पर गौर करने की बात कही है। आपको बता दें कि गृह मंत्री बनने के बाद ये अमित शाह से सीएम ममता की पहली मुलाकात थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement