Friday, April 26, 2024
Advertisement

श्रीनगर, जम्मू में 2024 तक मेट्रो परियोजना पूरी होने की संभावना: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि श्रीनगर और जम्मू में मेट्रो परियोजना 2024 तक तैयार हो सकती है। सिंह ने कहा कि दोनों शहरों के लिए मेट्रो परियोजना की लागत करीब 10,599 करोड़ रुपये आएगी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 08, 2020 23:06 IST
Metro services in Srinagar, Jammu likely by 2024: Jitendra Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) Metro services in Srinagar, Jammu likely by 2024: Jitendra Singh

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि श्रीनगर और जम्मू में मेट्रो परियोजना 2024 तक तैयार हो सकती है। सिंह ने कहा कि दोनों शहरों के लिए मेट्रो परियोजना की लागत करीब 10,599 करोड़ रुपये आएगी। उन्होंने अनुच्छेद 370 समाप्त किये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में संचालित विकास परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे सलाहकार कंपनी राइट्स लिमिटेड ने अंतिम विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सौंप दी है और मेट्रो परियोजना 2024 के अंत तक पूरी हो सकती है। 

परियोजना पूरी होने के बाद श्रीनगर और जम्मू देश के पहले दो छोटे शहर बन जाएंगे जहां रैपिड परिवहन नेटवर्क संचालित होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि परियोजनाओं के महत्व को इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि जम्मू कश्मीर तक पहली ट्रेन पहुंचने में आजादी के बाद दो दशक से अधिक समय लग गया था और जम्मू में पहला रेलवे स्टेशन 1970 के दशक में ही बनकर तैयार हुआ। 

उन्होंने कहा कि लेकिन मोदी सरकार कम समय के भीतर मेट्रो ट्रेन परियोजनाओं को शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रही है। ये परियोजना किफायती और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement