नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज दिल्ली के झंडेवालान इलाके में एक नए सात मंजिले भवन की आधारशिला रखी। भागवत ने कहा, चूंकि यह संगठन का एक दफ्तर होगा, इसलिए आरएसएस जनता से धन नहीं मांगेगा। इस भवन के निर्माण के लिए पूरे रूपए का इंतजाम हमारे कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से होगा।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
उन्होंने कहा, नए भवन के निर्माण को लेकर जिज्ञासा और उत्साह है, जब हमने काम शुरू किया तो हमारे पास संसाधन नहीं थे, लेकिन (स्वयंसेवक) काम करने के लिए तैयार थे।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में आरएसएस की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सात मंजिला नया भवन 3.5 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। पार्किंग के लिए अच्छी-खासी जगह के अलावा प्रस्तावित भवन में तीन ब्लॉक भी होंगे।
कुमार ने कहा कि जगह की बढ़ती कमी के अलावा पिछला भवन काफी पुराना और जर्जर हो चुका था, इसलिए नए भवन के निर्माण का निर्णय किया गया।
भवन की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में कई भाजपा नेताओं और केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इनमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, उर्जा मंत्री पीयूष गोयल, विग्यान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन और खेल मंत्री विजय गोयल शामिल थे।