Friday, May 17, 2024
Advertisement

घूस की रकम 100 रुपये के नोटों में मांगने पर अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उसने कथित तौर पर रिश्वत मांगी और इस बात पर जोर दिया कि उसे केवल 100 रुपये के नोटों में यह रिश्वत दी जाय न कि 500 और 1000 रुपये के नोटों में।

Bhasha
Published on: November 10, 2016 22:56 IST
Bribery- India TV Hindi
Bribery

मुंबई: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। उसने कथित तौर पर रिश्वत मांगी और इस बात पर जोर दिया कि उसे केवल 100 रुपये के नोटों में यह रिश्वत दी जाय न कि 500 और 1000 रुपये के नोटों में। 

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भ्रष्टाचार-निरोधक कार्यालय के अधिकारियों ने मोहोल पंचायत समिति के साथ कृषि अधिकारी के तौर पर कार्यरत इस आरोपी को बुधवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वह एक व्यक्ति से 2,500 रुपये रिश्वत ले रहा था। पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता दत्तात्रे बेडगे ने अपने कृषि सेवा केंद्र के प्रस्ताव को मंजूर कराने के लिए बालासाहेब भिकाजी बाबर से संपर्क किया था। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाबर ने शिकायतकर्ता से 100-100 रुपये के 25 नोट लाने को कहा क्योंकि सरकार ने 500 रपये और 1000 रपये के नोट बंद कर दिए हैं। सोलापुर जिले में मोहोल पुलिस थाना में भ्रष्टाचार-निरोधक कानून की धारा 7, 13:1: और 13:2: के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement