Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ में दागे गोले-मोर्टार, दो नागरिकों की मौत, नौ घायल

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ में दागे गोले-मोर्टार, दो नागरिकों की मौत, नौ घायल

पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 03, 2019 08:01 pm IST, Updated : Dec 03, 2019 08:01 pm IST
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब- India TV Hindi
Image Source : PTI पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब (फाइल फोटो)

जम्मू: पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में एक 35 वर्षीय महिला और 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाहपुर और किरनी सेक्टरों में सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोपहर बाद करीब 2.30 बजे, पाकिस्तान ने दो सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और मोर्टार से गोले दागकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement