Saturday, May 04, 2024
Advertisement

साबरमती आश्रम में डोनल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दिया खास तोहफा

सफेद रंग के तीन बंदरों की मूर्ति पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप को गांधी जी के इन तीन बंदरों का महत्व बताया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 24, 2020 13:01 IST
Three Monkeys - India TV Hindi
Three Monkeys 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी एतिहासिक भारत यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम से की। डोनल्ड ट्रंप अपने एयरफोर्स वन विमान से उतरने के बाद सीधे साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने गांधी जी स्वतंत्रता आंदोलन की पहचान रहा चरखा चलाया। इसके बाद उन्होंने वीवीआईपी विजिटर बुक पर भी अपना संदेश लिखा। इसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास गिफ्ट भेंट की। यह गिफ्ट थी गांधी जी के तीन बंदर। सफेद रंग के तीन बंदरों की मूर्ति पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनल्ड ट्रंप को गांधी जी के इन तीन बंदरों का महत्व बताया। 

ट्रंप ने चलाया चरखा 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुजरात के अहमदाबाद में स्थित साबरमती आश्रम में चरखा चलाकर सूत काता। इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद रहीं। मेलानिया ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ चरखे पर हाथ आजमाया। इस पूरी कवायद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप दंपति को चरखे के बारे में जानकारी देते रहे। एक मौका ऐसा भी आया जब ट्रंप को चरखा चलाने में परेशानी महसूस हुई, उस समय एक सहायिका ने उनकी मदद की।

विजिटर बुक में लिखा 'धन्यवाद'

एयरपोर्ट से निकलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया साबरमती आश्रम पहुंचे। साबरमती आश्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों का स्वागत किया। इस दौरान दोनों अतिथियों ने आश्रम में चरखा भी चलाया। साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- ''मेरे परम मित्र प्रधानमंत्री मोदी के लिए- इस अद्धभुत यात्रा के लिए धन्यवाद''

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement