Sunday, May 26, 2024
Advertisement

महेश शर्मा से पहले भी ‘बंगला-विवाद’ में घिरे हैं कई नेता

नई दिल्ली: भारत सरकार के संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का बंगला रहने के लिए आवंटित किया जाना विवाद का विषय बन गया है। एक विवादित बयान के बाद शर्मा को

PRAVEEN DWIVEDI
Updated on: October 29, 2015 14:18 IST

बाबू जगजीवन राम का बंगला बना स्मारक-

छह कृष्णा मेनन मार्ग बंगले को लेकर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी खासा विवाद किया। साल 1986 में अपने पिता बाबू जगजीवन राम की मौत के बाद भी उन्होंने वह बंगला खाली नहीं किया। जानकारी के मुताबिक मीरा कुमार के मकान के बकाया किराए के रुप में 1.98 करोड़ रुपए का बिल भेजा गया था। दरअसल एक आरटीआई के जरिए सूचना हासिल की गई थी कि जिन लोगों ने सरकारी बंगला खाली नहीं किया है उनपर कितना बकाया बाकी है। (नियम के मुताबिक अगर आप और आपकी पार्टी सत्ता में नहीं तो आपको सरकारी बंगले में रहने के एवज में एक निश्चित राशि अदा करनी पड़ती है।) इसके जवाब में मीरा कुमार ने कहा था कि इंद्राणी देवी (जगजीवन राम की पत्नी) के परिवार के सदस्यों ने 30 नवंबर, 2002 को ही छह कृष्णा मेनन मार्ग बंगला खाली कर दिया था। इस बंगले को कुछ दिनों बाद सरकार ने स्मारक में तब्दील कर दिया था।

अगली स्लाइड में पढ़ें केजरीवाल ने भी नहीं खाली किया था बंगला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement