Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इन 4 महिलाओं ने लीग से हटकर किया काम, जन्मदिन है आज

इन 4 महिलाओं ने लीग से हटकर किया काम, जन्मदिन है आज

नई दिल्ली: भारत के इतिहास में साहस और हिम्मत की बात होगी तो चार महिलाओं का नाम जरूर लिया जाएगा। इन चारों के नाम हैं आयरन लेडी इंदिरा गांधी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, मिस यूनीवर्स

PRAVEEN DWIVEDI
Published : Nov 19, 2015 01:04 pm IST, Updated : Nov 19, 2015 06:34 pm IST

रानी लक्ष्मीबाई-

(जन्म- 19 नवंबर 1835, वाराणसी में)

काशी के भदैनी में 19 नवंबर 1835 को मनु नाम की एक कन्या का जन्म हुआ। साल 1838 में विधुर गंगाधर राव झांसी के राजा बने और 1850 में मनु का उनसे विवाह हुआ। साल 1851 में उनका एक पुत्र हुआ, लेकिन चार महीने बाद ही बालक का निधन हो गया। गंगाधर राव इस सदमें को बर्दाश्त न कर पाए और वो 21 नवंबर 1853 को दुनिया से चल बसे।  गंगाधर की मौत से पहले ही एक पुत्र को गोद ले लिया गया था जिसका नाम रखा गया दामोदर राव। जब अंग्रेजों को इस दत्तक पुत्र के बारे में जानकारी दी गई तो लार्ड डलहौजी ने अपनी राज्य हड़पने की नीति के अंतर्गत दामोदर राव को पुत्र मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद रानी को अंग्रेजों से यानी मर्दों से लोहा लेने के लिए तैयारी करनी पड़ी। झांसी अंग्रेजों को न सौंपने के अपने प्रण को पूरा करने के लिए वो अपनी अंतिम सांस तक अंग्रेजों से लोहा लेती रहीं।

अगली स्लाइड में पढ़ें जीनत अमान के बारे में

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement