Friday, April 19, 2024
Advertisement

मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: September 14, 2019 9:55 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दूरभाष पर भाषा को बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के कुटरेम गांव के जंगलों में डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल ने बीती देर रात मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरंदुल थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब कुटरेम गांव के जंगलों में पहुंचा तो नक्सलियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से भाग गए। 

बाद में जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें दो नक्सलियों के शव, एक विदेशी पिस्तौल और एक 12 बोर बंदूक मिला। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान मलांगिर एरिया कमेटी के सदस्य लच्छु मंडावी और पोडिया के रूप में हुई है। दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद वहां से बरामद विदेशी पिस्तौल पर ‘मेड इन इटली’ लिखा हुआ है। 

पुलिस जांच कर रही है कि वह नक्सलियों तक कैसे पहुंचा। राज्य के दक्षिण क्षेत्र में बसे दंतेवाड़ा विधानसभा सीट में इस महीने की 23 तारीख को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। अप्रैल में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भीमा मंडावी की हत्या कर दी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement