Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जिंदा नवजात बच्ची को दफनाने जा रहे थे 2 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिंदा नवजात बच्ची को दफनाने जा रहे थे 2 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उनकी पोती की मौत हो चुकी है और वे उसे दफनाने जा रहे हैं।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 31, 2019 06:08 pm IST, Updated : Oct 31, 2019 06:08 pm IST
hydrabad, baby girl, 2 arrested, burying alive- India TV Hindi
Two people arrested for burying baby girl alive in Hyderabad

हैदराबाद में जीवित नवजात शिशु को दफनाने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। हैदराबाद के एमजीबीएस के पास हुई इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक दो व्यक्तियों ने नवजात शिशु को मारने की कोशिश की। बच्ची को विरान जगह ले जाते देख एक ऑटो चालक को शक हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

हैदराबाद पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उनकी पोती की मौत हो चुकी है और वे उसे दफनाने जा रहे हैं। जब उनकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ तो पुलिस ने जब शिशु को देखा तो वे हैरान रह गए क्योंकि शिशु जिन्दा थी।

पुलिस ने तुरंत मौके पर मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में शिशु को इलाज के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़की पैदा होने के कारण उन्होंने बच्ची को दफनाने की कोशिश की होगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement