Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर: सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए, एक जवान घायल

कश्मीर: सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए, एक जवान घायल

रमजान के तहत एकतरफा सीजफायर के खत्म होते ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 19, 2018 09:06 pm IST, Updated : Jun 19, 2018 09:06 pm IST
भारतीय सेना के जवान।- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय सेना के जवान।

नई दिल्ली: रमजान के तहत एकतरफा सीजफायर के खत्म होते ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार शाम मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने कहा, "क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों के एक समूह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल, केद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), राज्य पुलिस के विशेष अभियान दस्ते ने पुलवामा के त्राल क्षेत्र को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।"

पुलिस ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव शुरू किया, वहां घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई।" इसबीच, क्षेत्र में प्रदर्शन शुरू हो गया और कुछ लोगों ने पथराव कर अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की।  रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों ने प्रदर्शकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हाथों दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं एक जवान भी घायल हुआ है। जवान को सेना के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement