Friday, April 26, 2024
Advertisement

यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, राज्य में स्थापित होंगे 218 फास्ट ट्रैक और 74 पाक्सो कोर्ट

यूपी सरकार ने 218 नए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और 74 पाक्सो कोर्ट की मंजूरी दी है। जिसमें ये मामले चलाए जायेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 09, 2019 12:34 IST
Yogi Government - India TV Hindi
Yogi Government 

महिलाओं और मासूमों से होने वाले रेप और अत्याचार से निपटने के लिए यूपी कैबिनेट ने बड़ा निर्णय लिया है। यूपी सरकार ने 218 नए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और 74 पाक्सो कोर्ट की मंजूरी दी है। जिसमें ये मामले चलाए जायेंगे। उम्मीद है लंबित पड़े ऐसे हजारों मामलों में पीड़ितों को न्याय मिलेगा। बता दें कि यूपी में फिलहाल बलात्कार के 25749 मामले लंबित हैं वहीं बाल अपराध के 42379 मामले लंबित हैं। 

आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराधों के शीघ्र निपटान के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की संख्या बढ़ाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। कैबिनेट ने 218 नए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट और 74 पाक्सो कोर्ट की मंजूरी दी है। 

इसके साथ ही यूपी सरकार अपने फैसले में 3 नगर निगमों की सीमा विस्तार को भी मंजूरी दी है। इसमें अयोध्या, गोरखपुर और फ़िरोज़ाबाद नगर निगम शामिल हैं, जिनकी सीमा विस्तार को मंजूरी दी है। अयोध्या की बात करें तों यहां 41 गांवों को नगर निगम सीमा में शामिल करने को मंजूरी दी गई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement