Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘सुषमा स्वराज हर रक्षाबंधन पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को बांधती थीं राखी’

‘सुषमा स्वराज हर रक्षाबंधन पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को बांधती थीं राखी’

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायूड ने बुधवार को राज्यसभा में सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि हर रक्षाबंधन पर सुषमा स्वराज उनको राखी बांधती थीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 07, 2019 11:17 am IST, Updated : Aug 13, 2019 03:31 pm IST
Vice President M Venkaiah Naidu pays his last respect to Sushma Swaraj- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Vice President M Venkaiah Naidu pays his last respect to Sushma Swaraj

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है और उनको उनके सहज व्यव्हार के लिए याद कर रहा है। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायूड ने बुधवार को राज्यसभा में सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि हर रक्षाबंधन पर सुषमा स्वराज उनको राखी बांधती थीं।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायूड बताया कि इस साल भी उनको सुषमा स्वराज राखी बांधने वालीं थी, उन्होंने बताया कि जब सुषमा जी को फोन करके बताया कि मैं आपके घर राखी बंधवाने के लिए आ रहा हूं तो सुषमा जी ने कहा कि आप अब उपराष्ट्रपति बन गए हैं आपको आने की जरूरत नहीं है बल्कि मैं खुद आपके घर आपको राखी बांधने के लिए आऊंगी।

मंगलवार शाम को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया, सुषमा स्वराज को पूरा देश उनके किए गए कामों के लिए याद कर रहा है, वे एक प्रखर वक्ता भी थीं और देश उनको आज श्रद्धांजलि दे रहा है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement