Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

'पाकिस्तान ने रवैया नहीं बदला तो एलओसी पार कर जाएगी भारतीय सेना'

कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारत की ओर से कार्रवाई की गई। इसमें एक भारतीय नागरिक की मौत होने के साथ ही दो सैनिक भी शहीद हो गए थे।

IANS Reported by: IANS
Published on: October 22, 2019 7:04 IST
'पाकिस्तान ने रवैया नहीं बदला तो एलओसी पार कर जाएगी भारतीय सेना'- India TV Hindi
'पाकिस्तान ने रवैया नहीं बदला तो एलओसी पार कर जाएगी भारतीय सेना'

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पड़ोसी देश ने अपना रवैया नहीं बदला और आतंक को समर्थन देना बंद नहीं किया तो भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर जाएगी। उन्होंने कहा, "हम आतंकवादी शिविरों को नष्ट कर देंगे और अगर पाकिस्तान अपने रवैये को नहीं बदलता है तो हम नियंत्रण रेखा को पार करेंगे।"

Related Stories

मलिक ने यहां जेवान में पुलिस स्मृति दिवस पर अपने संबोधन में कहा, "युद्ध एक बुरी बात है, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है तो हमारी प्रतिक्रिया रविवार को वहां हुई कार्रवाई से और अधिक मजबूत होगी।" वह भारतीय सेना द्वारा रविवार को की गई कार्रवाई का जिक्र कर रहे थे।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को घोषणा की थी कि नियंत्रण रेखा के पार चार आतंकवादी लॉन्च पैड भारतीय सेना द्वारा नष्ट कर दिए गए। इस कार्रवाई में छह से दस पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि इतनी ही संख्या में आतंकवादी भी मारे गए।

कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारत की ओर से कार्रवाई की गई। इसमें एक भारतीय नागरिक की मौत होने के साथ ही दो सैनिक भी शहीद हो गए थे।

मलिक ने कहा कि एक नवंबर से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा हासिल करने के बाद कश्मीर एक नई सुबह देखेगा। उन्होंने कहा, "नए कश्मीर के निर्माण और जम्मू-कश्मीर को आगे ले जाने में भागीदार बनें।"

उन्होंने कश्मीर के युवाओं को अशांति पैदा करने जैसे कृत्यों से दूर रहते हुए राज्य के निर्माण में रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मैं लड़कों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अब तक क्या हासिल किया है? उन्हें अपने राज्य की बागडोर संभालनी चाहिए और अब इसे आगे लेकर जाना चाहिए।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement