Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET परीक्षा विवाद के बीच देश भर में प्रदर्शन करेगी AAP, कल जंतर-मंतर पर जुटेंगे बड़े नेता

NEET परीक्षा विवाद के बीच देश भर में प्रदर्शन करेगी AAP, कल जंतर-मंतर पर जुटेंगे बड़े नेता

नीट परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद अब इसमें धांधली के सवाल उठ रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी अब पूरे देश में प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 17, 2024 16:54 IST, Updated : Jun 17, 2024 16:54 IST
देश भर में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE देश भर में प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी।

नई दिल्ली: नीट परीक्षा को लेकर उठा विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। यही वजह है अब विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस घोटाले के विरोध में पार्टी के द्वारा 18 जून को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा 19 जून को आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

18 और 19 जून को होगा प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने नेता संदीप पाठक ने एक्स पर प्रदर्शन की जानकारी दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि 'NEET की परीक्षा में बहुत गड़बडियां सामने आई हैं। मोदी सरकार की लाखों बच्चों के मेहनत और सपनों पर ऐसे घोटाले देश बर्दाश्त नहीं करेगा। इस घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी पूरे देश में संघर्ष का विरोध प्रदर्शन करेगी। कल 18 जून को सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी के सभी सम्मानित सांसद, विधायक और पार्षद जंतर मंतर पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 19 जून को पूरे देश में आम आदमी पार्टी सभी राज्यों में मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। जय हिंद।'

स्वास्थ्य मंत्री ने भी जताई आपत्ति

इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी नीट परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने फिर से परीक्षा कराये जाने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में आने की जनता से अपील की। आम आदमी पार्टी (आप) नेता भारद्वाज ने एक वीडियो संदेश में उन छात्रों के साथ एकजुटता व्यक्त की, जो एमबीबीएस योग्यता परीक्षा में कथित पेपर लीक और गड़बड़ी के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा नीत केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए भारद्वाज ने कहा कि ‘‘यह हमारे 24 लाख बच्चों से जुड़ा एक बहुत गंभीर मुद्दा है, जिन्होंने डॉक्टर बनने की उम्मीद के साथ साल भर तैयारी की और एमबीबीएस परीक्षा में शामिल हुए।’’ 

यह भी पढ़ें- 

नौकरी के नाम पर यौन शोषण का घिनौना खेल, फेसबुक से दोस्ती कर देते थे झांसा; इस तरह से हुआ खुलासा

UGC NET 2024: कल होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, यहां जानें जरूरी टिप्स और गाइडलाइन

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement