Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उड़ान भरने से ठीक पहले एयर इंडिया के पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

उड़ान भरने से ठीक पहले एयर इंडिया के पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

पायलट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और एयरलाइन को यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी। एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि चार जुलाई की सुबह उसके एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 04, 2025 11:36 pm IST, Updated : Jul 04, 2025 11:58 pm IST
Air India- India TV Hindi
Image Source : FILE एयर इंडिया

मुंबई: बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एयर इंडिया के एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पायलट को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और एयरलाइन को यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरे पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी। एयर इंडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि चार जुलाई की सुबह उसके एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 

फिलहाल पायलट की हालत स्थिर

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘चार जुलाई की सुबह हमारे एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई। नतीजतन, पायलट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान एआई 2414 का परिचालन करने में असमर्थ थे और ऐसी स्थिति में उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।’’ एयरलाइन ने कहा, ‘‘फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें उसी अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है।’’

 पायलट के साथ मेडिकल इमरजेंसी-एयर इंडिया

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि 4 जुलाई की सुबह उसके एक पायलट के साथ मेडिकल इमरजेंसी हुई। प्रवक्ता ने कहा, "बेंगलुरू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले हमारे एक पायलट को अचानक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उड़ान भरने में असमर्थ होना पड़ा। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में है।"

इस घटना के कारण, उड़ान AI2414 में देरी हुई और बाद में एयरलाइन के कॉकपिट क्रू के दूसरे सदस्य द्वारा इसका संचालन किया गया। एयरलाइन ने कहा, "हमारा तत्काल ध्यान इस समय पायलट और उसके परिवार को पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता करने पर है।" एयरलाइन ने आगे बताया कि पायलट की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह उसी अस्पताल में चिकित्सा देखरेख में है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement