Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आंध्र प्रदेश में छोटे ठेकेदारों के 400 करोड़ रुपये के बिल का होगा भुगतान, CM ने दिया आदेश

आंध्र प्रदेश में छोटे ठेकेदारों के 400 करोड़ रुपये के बिल का होगा भुगतान, CM ने दिया आदेश

आंध्र प्रदेश का वित्त विभाग छोटे ठेकेदारों के लंबित बिल का भुगतान कर रहा है, जिससे उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 01, 2025 11:06 am IST, Updated : Oct 01, 2025 11:06 am IST
500 रुपये के नोट गिनता एक...- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK 500 रुपये के नोट गिनता एक शख्स।

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने 2014 से अब तक किए गए कार्यों के लिए ठेकेदारों के 400 करोड़ रुपये तक के लंबित बिल का भुगतान करने का फैसला किया है। एक सरकारी सूत्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 2014 से 2019 के बीच पांच करोड़ रुपये से कम मूल्य का कार्य करने वाले ठेकेदारों को अब भुगतान मिलेगा, जिससे वर्षों से जारी वित्तीय अनिश्चितता खत्म हो जाएगी।

लंबे समय से था इंतजार

सूत्र ने बताया कि आंध्र प्रदेश का वित्त विभाग छोटे ठेकेदारों के लंबित बिल का भुगतान कर रहा है, जिससे उन्हें वित्तीय राहत मिलेगी जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था।

जल्द ठेकेदारों के खाते में जमा होगी राशी

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसके जरिए 400 करोड़ रुपये के लंबित बिल का भुगतान कर छोटे ठेकेदारों को लाभ दिया जाएगा। यह राहत विशेष रूप से उन ठेकेदारों को दी जा रही है जिन्होंने पांच लाख रुपये तक के कार्य किए हैं और जिनका 2014 से बकाया है। बिल की राशि कुछ दिनों में ठेकेदारों के खातों में जमा होने की उम्मीद है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement