Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नेशनल हाईवे पर देखते ही देखते आग का गोला बन गई कार, जलकर हुई खाक, सामने आया VIDEO

नेशनल हाईवे पर देखते ही देखते आग का गोला बन गई कार, जलकर हुई खाक, सामने आया VIDEO

कर्नाटक के टुमकुरू में एक कार में बीच सड़क पर आग लग गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस वाकये का वीडियो भी सामने आया है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jul 30, 2025 02:37 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 03:48 pm IST
car fire- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT कर्नाटक के टुमकुरू में जलकर खाक हुई कार

टुमकुरू: कर्नाटक के टुमकुरू से एक भयावह वीडियो सामने आया। यहां नेशनल हाईवे पर एक कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई और धूं-धूंकर जलने के बाद खाक हो गई। गनीमत ये रही कि मौका मिलते ही इसमें बैठे यात्री बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। 

क्या है पूरा मामला?

जिले के गुब्बी तालुका में यल्लापुर गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 73 पर एक चलती कार में आग लग गई, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, डस्टर कार टुमकुरू से होसदुर्गा की ओर जा रही थी, तभी बीच सड़क पर अचानक आग लग गई। वाहन के मालिक हेमंत एक अन्य यात्री के साथ होसदुर्गा तालुका स्थित अपने पैतृक गांव श्रीरामपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन में अचानक धुआं निकला और फिर आग लग गई। दोनों सवार तुरंत कार से बाहर कूद गए और बिना किसी चोट के बच गए। कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई। गुब्बी पुलिस उप-निरीक्षक सुनील कुमार के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, कार पूरी तरह नष्ट हो गई।

कार में चलते-चलते क्यों लग जाती है आग?

कार में चलते-चलते आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, जो तकनीकी खराबी, मानवीय लापरवाही या बाहरी कारकों से संबंधित हो सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, ईंधन रिसाव, इंजन का ज़्यादा गरम होना और बैटरी की खराबी शामिल है।

कई बार कार की वायरिंग में खराबी, ढीले कनेक्शन या क्षतिग्रस्त तारों के कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे आग भड़क सकती है। यह विशेष रूप से तब होता है जब इलेक्ट्रिकल सिस्टम पुराना या खराब हो। वहीं ईंधन लाइन, टैंक या इंजेक्शन सिस्टम में रिसाव होने पर पेट्रोल या डीजल बाहर निकल सकता है। अगर यह गर्म सतह (जैसे इंजन या एग्जॉस्ट) के संपर्क में आता है, तो आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

इसके अलावा इंजन के ओवरहीट होने से तेल या अन्य ज्वलनशील पदार्थ गर्म हिस्सों पर गिर सकते हैं, जिससे आग शुरू हो सकती है। यह आमतौर पर कूलिंग सिस्टम की खराबी (जैसे रेडिएटर या कूलेंट लीक) के कारण होता है। कार की बैटरी में रिसाव, ओवरचार्जिंग या गलत कनेक्शन के कारण हाइड्रोजन गैस बन सकती है, जो आसानी से आग पकड़ सकती है। इसके अलावा एग्जॉस्ट पाइप या कैटेलिटिक कन्वर्टर बहुत गर्म हो सकते हैं। अगर कार के नीचे सूखी घास, पत्तियां या कोई ज्वलनशील सामग्री आती है, तो आग लग सकती है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement