Sunday, December 03, 2023

एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कई मसलों पर हुई द्विपक्षीय वार्ता

जी20 सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से भी ज्यादा देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता मुलाकात और वार्ता करेंगे। पीएम ने शुक्रवार को तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। वहीं वो शनिवार और रविवार को भी कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: September 08, 2023 22:21 IST
Joe Biden, Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी से मिलने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह सीधे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर उनसे मिलने पहुंच गए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इस मुलाकात के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा इस मुलाकात और बैठक से दोनों देशों के रिश्ते और भी मजबूत और प्रगाढ़ होंगे। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों पर बातचीत की है। 

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात और बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दोनों देश कनेक्टिविटी, संस्कृति के साथ-साथ लोगों से लोगों के संबंधों सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमति बनी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनौथ से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच कई विषयों को लेकर सार्थक बातचीत हुई। गौरतलब है कि जी20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से भी ज्यादा देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता मुलाकात और वार्ता करेंगे। पीएम ने शुक्रवार को तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की। वहीं वो शनिवार और रविवार को भी कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। 

  

इस बैठक के बाद दोनों देशों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि इस वार्ता में कई अहम विषयों को लेकर बातचीत हुई। दोनों देश एक-दूसरे के साथ आगे बढ़ने पर राजी हुए हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की जी20 अध्यक्षता की तारीफ की और कहा कि एक मंच के रूप में जी20 महत्वपूर्ण परिणाम दे रहा है। मोदी-बाइडेन ने जी20 के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और विश्वास जताया कि शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे। 

पूरा संयुक्त बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

वहीं पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत-अमेरिका प्रमुख रक्षा साझेदारी को गहरा और विविधतापूर्ण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। जो बाइडेन ने अमेरिका से 31 ड्रोन खरीदने के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय से अनुरोध पत्र जारी करने का स्वागत किया। पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन ने स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले इंडो-पैसिफिक के समर्थन में क्वाड के महत्व की पुष्टि की। पीएम मोदी 2024 में भारत की मेजबानी में होने वाले अगले क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

 

Latest India News

India TV पर देखें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के सबसे तेज परिणाम। विधानसभा चुनाव 2023 परिणाम से संबंधित सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।