Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कानून का उल्लंघन कर रहे रेस्तरां और दवाखानों को कर दिया जाएगा सील, जानिए किस सरकार ने लिया ये फैसला?

कानून का उल्लंघन कर रहे रेस्तरां और दवाखानों को कर दिया जाएगा सील, जानिए किस सरकार ने लिया ये फैसला?

रेस्तरां और दवाखानों में जरा सी भी अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है। स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी संख्या में रेस्तरां के खाने और दवाखानों से दी जाने वाली दवाईयों में शिकायतें मिल रहीं थीं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 01, 2025 03:46 pm IST, Updated : Mar 01, 2025 03:51 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : META AI सांकेतिक तस्वीर

गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे ने शनिवार को चेतावनी दी कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) स्वच्छता से समझौता करने वाले रेस्तरां और ऐसे उत्पाद बेचने वाले दवाखानों के खिलाफ छापेमारी करेगा जिनके इस्तेमाल की समय सीमा समाप्त हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मडगांव में पत्रकारों से कहा कि एफडीए के अधिकारी कृत्रिम तरीके से पकाए गए उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ पहले ही छापे मार रहे हैं। 

खाद्य पदार्थ FDA अधिकारियों की जांच के दायरे में

उन्होंने कहा कि बाजार में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ भी एफडीए अधिकारियों की जांच के दायरे में हैं। राणे ने कहा कि एफडीए उन व्यवसायों के खिलाफ छापेमारी जारी रखेगा जो कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

6 महीने के लिए कर दिया जाएगा सील

उन्होंने कहा कि उन रेस्तरां पर छापेमारी की जाएगी, जहां स्वच्छता नहीं रखी जाती। मंत्री ने चेतावनी दी कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने वाले रेस्तरां को छह महीने के लिए सील कर दिया जाएगा। 

दवाखानों की समय सीमा समाप्त कर दी जाएगी

साथ ही कहा कि दवाखानों पर अचानक छापे मारे जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे ऐसे उत्पाद न बेचें जिनके इस्तेमाल की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement