Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई में iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों के बीच हाथापाई, लगी लंबी कतारें, देखें Video

मुंबई में iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों के बीच हाथापाई, लगी लंबी कतारें, देखें Video

एप्पल ने आज 19 सितंबर से भारत में अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। इस दौरान मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गई हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 19, 2025 09:52 am IST, Updated : Sep 19, 2025 03:02 pm IST
iphone 17 sale mumbai bkc- India TV Hindi
Image Source : PTI iPhone 17 खरीदने के लिए भिड़े लोग।

भारत में Apple के iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग हो गई है। इस फोन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लॉन्च के मौके पर शुक्रवार 19 सितंबर को मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और लोग आपस में हाथापाई भी करने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

लोगों के बीच हाथापाई

दरअसल, iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के मौके पर मुंबई के BKC जियो सेंटर स्थित Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा थी। इस दौरान भीड़ के बीच में कुछ लोगों के बीच हाथापाई हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। लोगों के बीच हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है।

नए iPhone के लिए भारी भीड़

iPhone 17 खरीदने के लिए लोगों की भीड़ सुबह से ही कतार में लगी थी और कई लोग इस लैटेस्ट फोन को खरीदने के लिए रात भर इंतजार करते रहे। आपको बता दें कि एप्पल ने आज भारत में अपने iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। एक ग्राहक, अमन चौहान ने कहा, "मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का है। मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है। इसमें नए फ़ीचर हैं। नारंगी रंग नया है।"

मुंबई के बीकेसी स्थित एप्पल स्टोर से फोन खरीदने आए एक ग्राहक, इरफान ने कहा, "मैं नारंगी रंग का iPhone 17 PRO Max खरीदने आया हूं। रात 8 बजे से इंतज़ार कर रहा हूं... इस बार कैमरा और बैटरी में बदलाव हैं, और लुक भी अलग है।" आपको बता दें कि दिल्ली के साकेत स्थित एप्पल स्टोर के बाहर भी लंबी कतारें देखी गईं। एप्पल ने आज यहां भी अपने आधिकारिक स्टोर में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- फोन वेंडर अब iPhone 12 को iPhone 17 Pro Max में बदल रहे हैं, Video देख समझेंगे कैसे

Apple के भगवे कलर वाले iPhone 17 Pro की क्यों हो रही चर्चा? ये 5 फीचर्स बना देंगे 'दीवाना'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement