Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछला बुजुर्ग, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

तेज रफ्तार कार की टक्कर से उछला बुजुर्ग, दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज आया सामने

एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो सड़क पर उछलकर नीचे गिर पड़े।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 04, 2025 10:20 pm IST, Updated : Aug 04, 2025 10:35 pm IST
तेज रफ्तार कार की चपेट में आया बुजुर्ग- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT तेज रफ्तार कार की चपेट में आया बुजुर्ग

कहते हैं कि कब, कहां, और किसके साथ क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मंजर ओडिशा के बोलांगीर जिले के पटनागढ़ इलाके से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग शख्स सड़क किनारे खड़े थे और अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

घटना पाटणागढ़ के लाठोर गांव स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के सामने की है। वहां सड़क किनारे एक बुजुर्ग शख्स खड़े थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने अपना संतुलन खो दिया और बुजुर्ग को इतनी तेज टक्कर मारी कि सड़क वह उछलकर नीचे गिर पड़े। हादसे के बाद कार बिना रुके वहां से फरार हो जाती है।

हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत घायल को उठाया और कांटाबांझी स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, बुजुर्ग की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

नंबर प्लेट के बिना कार

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस कार से हादसा हुआ, उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। यह बात CCTV फुटेज में भी साफ दिख रही है। यह साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी है और हादसे के बाद कार का फरार हो जाना, इसे और संदिग्ध बना देता है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही आस-पास के इलाकों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि कार और उसके चालक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने पर पहली FIR, 50 लोगों का कटा चालान; विवाद बढ़ने पर सरकार ने बुलाई बैठक

हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर, 184 मौतें, 309 सड़कें हुईं बंद...देखिए तबाही का VIDEO

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement