Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है। सोमवार की सुबह दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jul 07, 2025 06:47 am IST, Updated : Jul 07, 2025 09:07 am IST
दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश।- India TV Hindi
Image Source : ANI दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश।

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार की सुबह झमाझम बारिश हुई। इस दौरान बीते कई दिनों से जारी उमस से लोगों को राहत मिली है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में देर रात से ही बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में जोरदार बिजली कड़क रही है। मौसम विभाग ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी-बिहार में अलर्ट

वहीं यूपी में भी आज और कल यानी 7 और 8 जुलाई को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। IMD ने कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। इसके साथ लोगों ने घरों में रहने की अपील की है। इसके अलावा बिहार की बात करें तो यहां कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास आदि जिलों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य की कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है। 

उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लैंडस्लाइड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग में सोमवार की सुबह बारिश हुई। वहीं बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें अवरुद्ध हैं। आईएमडी ने देहरादून सहित चार जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। 

हिमाचल में मानसून ने मचाई तबाही

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां मानसून ने तबाही मचा रखी है। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों से लैंडस्लाइड के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा हाल ही में बादल फटने की भी घटना सामने आई, जिससे काफी नुकसान हुआ। मानसून के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ने के कारण हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक सुविधाएं अभी भी बाधित हैं। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अब तक 78 लोगों की मौत हुई को गई है। इनमें 50 की मौत बारिश से संबंधित है।

MP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट 

वहीं एमपी के जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है। यहां के बालाघाट, जबलपुर, सिवनी, मंडला समेत कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इस इलाके में आने वाले दिनों में भी बारिश होने की जानकारी दी है। इसके अलावा राजगढ़, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश की वजह से एमपी की कई नदियां उफान पर हैं। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement