Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजा रघुवंशी मर्डर केस: 'हां, मैं भी हत्या की साजिश में शामिल थी', SIT की पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूला

राजा रघुवंशी मर्डर केस: 'हां, मैं भी हत्या की साजिश में शामिल थी', SIT की पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूला

राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ी बात सामने आई है। एसआटी की पूछताछ में सोनम रघुवंशी ने जुर्म कबूल कर लिया है और कहा है कि वह हत्या में शामिल थी। अब जल्द ही हत्याकांड की वजह भी सामने आ जाएगी।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Kajal Kumari Published : Jun 11, 2025 02:53 pm IST, Updated : Jun 11, 2025 05:33 pm IST
सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म

इंदौर से पत्नी के साथ हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी सोनम रघुवंशी ने SIT पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सारे सबूत सामने रख कर सोनम से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में सोनम ने कहा कि, हां, वो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल थी। मेघालय पुलिस ने जब सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना करवाया, तो सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा कुशवाहा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।

सबूतों को सामने देखकर टूट गई सोनम 

मेघालय पुलिस ने शादी के बाद 23 मई को शिलांग के सोहरा में पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने  42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और तमाम तरह के सबूतों को सामने रखा और साथ ही राज कुशवाहा को भी सामने बैठाया। इन सारे सबूतों को देखकर सोनम पूरी तरह से टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसी ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।  

सोनम की साजिश का हो गया पर्दाफाश

 
पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ही हनीमून के बहाने राजा को शिलॉन्ग ले गई थी,  उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि उसने खाना खाया था। इसके साथ ही हत्या को अंजाम तक पहुचाने के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश भी की। पुलिस को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी मिला था। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement