Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष ले जाने वाला एक्सिओम 4 स्पेस मिशन छठी बार टला, नई तारीख तय करेगा नासा

शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष ले जाने वाला एक्सिओम 4 स्पेस मिशन छठी बार टला, नई तारीख तय करेगा नासा

नासा ने कहा है कि हाल ही में ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल के सबसे पिछले हिस्से में मरम्मत का काम हुआ था। ऐसे में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के परिचालन का आंकलन करने के लिए थोड़े और समय की जरूरत है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 20, 2025 8:25 IST, Updated : Jun 20, 2025 8:25 IST
Shubhanshu Shukla
Image Source : X/SHUBHANSHUSHUKLA शुंभाशु शुक्ला

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। नासा के इस मिशन में चार सदस्य शामिल हैं। शुरुआत में इस मिशन के लिए 29 मई की तारीख तय की गई थी, लेकिन अलग-अलग कारणों से नासा इसे टालता रहा है। अब इस मिशन के लॉन्च के लिए 22 जून की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, नासा की तरफ से अगली तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है। मिशन के अनुरूप हालात बनने के बाद इसे लॉन्च किया जाएगा।

एक्सिओम स्पेस ने कहा कि नासा ने रविवार, 22 जून को एक्सिओम मिशन 4 के नियोजित प्रक्षेपण से पीछे हटने का निर्णय लिया है। आने वाले दिनों में मिशन के लॉन्च के लिए नई तारीख की घोषणा की जाएगी। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि उसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर परिचालन का आकलन जारी रखने के लिए थोड़ा और समय चाहिए, क्योंकि कक्षीय प्रयोगशाला के ज्वेज्दा सर्विस मॉड्यूल के सबसे पीछे वाले हिस्से में हाल ही में मरम्मत कार्य किया गया था। एक्सिओम स्पेस ने एक बयान में कहा, "अंतरिक्ष स्टेशन की जटिल और एक दूसरे पर निर्भर रहने वाली प्रणालियों को देखते हुए नासा डेटा की समीक्षा करने लिए समय ले रहा है। नासा यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्पेस स्टेशन की प्रणालियां अतिरिक्त चालक दल के सदस्यों का समर्थन करने के लिए तैयार हों।"

नासा का एक्सिओम-4 मिशन छठी बार टला

यह छठी बार है जब मिशन को स्थगित किया गया है। यह मिशन मूल रूप से 29 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन बाद में इसे 8 जून, फिर 10 जून, 11 जून, 19 जून और फिर 22 जून तक के लिए टाल दिया गया। अब इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। पिछली देरी कई कारणों से हुई थी, जिनमें फाल्कन 9 रॉकेट की तैयारी में देरी, प्रतिकूल मौसम की स्थिति, तरल ऑक्सीजन का रिसाव और अंतरिक्ष स्टेशन के सर्विस मॉड्यूल में तकनीकी खराबी शामिल थी।

भारत, पोलैंड, हंगरी के लिए मील का पत्थर होगा एक्स-4 मिशन 

एक्सिओम स्पेस के अनुसार, एक्स-4 चालक दल में भारत, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। यह तीनों देशों का इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए पहला मिशन है और 40 वर्षों में उनका पहला सरकारी प्रायोजित मानव अंतरिक्ष उड़ान है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 1984 में राकेश शर्मा के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगे। एक्सिओम स्पेस के चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन (एक्स-4) में उनकी भागीदारी नासा के साथ भारत के अंतरिक्ष सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

क्वारंटीन में रहेंगे मिशन में शामिल यात्री

एक्सिओम स्पेस ने कहा कि एक्स-4 मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए मानव अंतरिक्ष उड़ान की "वापसी" को साकार करेगा, जो तीनों देशों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित अंतरिक्ष मिशनों के ऐतिहासिक पुनरुद्धार का संकेत देगा। स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप, एक्स-4 चालक दल फ्लोरिडा में क्वारंटीन में रहना जारी रखेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement