Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस राज्य में गणेश उत्सव और नवरात्रि के लिए पंडालों को मिलेगी मुफ्त बिजली, सरकार का ऐलान

इस राज्य में गणेश उत्सव और नवरात्रि के लिए पंडालों को मिलेगी मुफ्त बिजली, सरकार का ऐलान

इस राज्य में गणेश चतुर्थी और दुर्गा नवरात्रि समारोह के दौरान पंडालों को मुफ्त बिजली मिलेगी। ऐसे में पंडालों में इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल नहीं देना पड़ेगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 28, 2025 05:28 pm IST, Updated : Aug 28, 2025 05:37 pm IST
गणेश चतुर्थी- India TV Hindi
Image Source : PEXELS.COM गणेश चतुर्थी

तेलंगाना सरकार ने इस साल गणेश चतुर्थी और दुर्गा नवरात्रि समारोह के दौरान पंडालों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। यह पहल, इस साल गणेश चतुर्थी के लिए 11 दिन और दुर्गा नवरात्रि समारोह के लिए 9 दिन तक चलेगी।

इस योजना के तहत, सरकार गणेश चतुर्थी के 11 दिनों तक और दुर्गा नवरात्रि के 9 दिनों तक पंडालों में इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल नहीं लेगी।

बता दें कि तेलंगाना में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार, जिसे विनायक चविथी भी कहते हैं, पूरे राज्य में भक्ति और उत्साह के साथ शुरू हुआ। हैदराबाद सहित राज्य के गांवों और शहरों में भगवान गणेश की लाखों मूर्तियों की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर तेलंगाना और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे और अपने घरों में भी गणपति की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा-अर्चना की।

खैरताबाद में 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति'

हैदराबाद का खैरताबाद पंडाल इस साल भी राज्य में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां 69 फुट की एक विशाल मूर्ति स्थापित की गई है। आयोजकों ने बताया कि इस मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया है, जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करना है।

सरकार और पुलिस ने गणेशोत्सव के सुचारू संचालन के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। मूर्तियों को उत्सव के अंतिम दिन विसर्जित किया जाएगा। हैदराबाद में, हजारों मूर्तियों का विसर्जन हुसैन सागर झील और अन्य तालाबों व झीलों में किया जाएगा। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

कुदरत के कहर से बेहाल जम्मू, फंसे लोगों को निकालने के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन

भारत के इस हिस्से में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या रही तीव्रता

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement