तेलंगाना सरकार ने इस साल गणेश चतुर्थी और दुर्गा नवरात्रि समारोह के दौरान पंडालों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है। यह पहल, इस साल गणेश चतुर्थी के लिए 11 दिन और दुर्गा नवरात्रि समारोह के लिए 9 दिन तक चलेगी।
इस योजना के तहत, सरकार गणेश चतुर्थी के 11 दिनों तक और दुर्गा नवरात्रि के 9 दिनों तक पंडालों में इस्तेमाल होने वाली बिजली का बिल नहीं लेगी।
बता दें कि तेलंगाना में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार, जिसे विनायक चविथी भी कहते हैं, पूरे राज्य में भक्ति और उत्साह के साथ शुरू हुआ। हैदराबाद सहित राज्य के गांवों और शहरों में भगवान गणेश की लाखों मूर्तियों की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर तेलंगाना और पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे और अपने घरों में भी गणपति की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा-अर्चना की।
खैरताबाद में 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति'
हैदराबाद का खैरताबाद पंडाल इस साल भी राज्य में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां 69 फुट की एक विशाल मूर्ति स्थापित की गई है। आयोजकों ने बताया कि इस मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया है, जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करना है।
सरकार और पुलिस ने गणेशोत्सव के सुचारू संचालन के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। मूर्तियों को उत्सव के अंतिम दिन विसर्जित किया जाएगा। हैदराबाद में, हजारों मूर्तियों का विसर्जन हुसैन सागर झील और अन्य तालाबों व झीलों में किया जाएगा। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
कुदरत के कहर से बेहाल जम्मू, फंसे लोगों को निकालने के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
भारत के इस हिस्से में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या रही तीव्रता