Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिमला की पब्बर नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत, सामने आया वीडियो

शिमला की पब्बर नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा, तीन युवकों की मौत, सामने आया वीडियो

शिमला में एक कार अनियंत्रित होकर एक नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक सुरक्षित बच गया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Aug 06, 2025 10:52 am IST, Updated : Aug 06, 2025 10:59 am IST
शिमला की पब्बर नदी में कार गिरी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT शिमला की पब्बर नदी में कार गिरी

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चिरगांव क्षेत्र में आधी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार, जिसमें चार युवक सवार थे, अनियंत्रित होकर पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक सुरक्षित बच गया है।

गहरी खाई में गिरते हुए पब्बर नदी में गिरी कार

जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात करीब 12 बजे का है। कार सीमा हरसुख रिसोर्ट के पास स्थित पेट्रोल पंप से आगे निकल रही थी, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए पब्बर नदी में समा गया। स्थानीय लोगों ने शोर सुनते ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया और तुरंत पुलिस को सूचित किया।

नदी से तीन युवकों का शव बरामद

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नदी से तीन शवों को बाहर निकाला गया, जबकि एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक युवक मूंछाड़ा और ढाक गांव के बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा अभी तक आधिकारिक तौर पर पहचान की पुष्टि नहीं की गई है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की जरूरत की ओर इशारा करता है।

जुलाई में भी तीन लोगों की हुई थी मौत

इससे पहले 19 जुलाई को शिमला जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण वाहन खाई में गिर गया। यह हादसा रावला कलार लिंक रोड पर बधोन गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, प्रमोद कुमार और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुमार की बेटी शालू ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।  

रिपोर्ट-रेशमा कश्यप, शिमला

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement