Monday, May 20, 2024
Advertisement

Weather Update: नैनीताल में लैंडस्लाइड, जम्मू कश्मीर में नदियां उफान पर, सेना ने लोगों को निकाला, जानिए देश के मौसम का हाल

Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां पर्यटन स्थल नैनीलताल इलाके में लैंडस्लाइड की खबरें हैं। भारी बारिश के कारण नैनीताल में NH नैनीताल-भवाली रोड पर भूस्खलन हुआ है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: July 30, 2022 10:41 IST
Weather Update- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Weather Update

Highlights

  • जम्मू कश्मीर: सेना के जवानों ने 30 लोगों को सुरक्षित निकाला
  • दिल्ली में आज भी अच्छी बारिश की संभावना
  • राजस्‍थान में बारिश का दौर जारी

Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। झारखंड, दिल्ली, बिहार में जहां मौसम विभाग ने अच्छी बारिश का अनुमान जताया है, वहीं राजस्थान और यूपी में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। कहीं कहीं लैंडस्लाइड भी हुआ है। जानिए देश में कहां बारिश की क्या स्थिति है। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां पर्यटन स्थल नैनीलताल इलाके में लैंडस्लाइड की खबरें हैं। भारी बारिश के कारण नैनीताल में NH नैनीताल-भवाली रोड पर भूस्खलन हुआ है ।नैनीताल DM धीरज गर्ब्याल ने कहा, 'हम इसको जल्दी पुनर्स्थापित करने का प्रयास करेंगे। पूरा पहाड़ गिरा हुआ है जिस कारण पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इसको ठीक करने में कम से कम 1 सप्ताह का समय लगेगा।'

जम्मू कश्मीर: सेना के जवानों ने 30 लोगों को सुरक्षित निकाला, देखें वीडियो

जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते राज्य की कई न​दियां उफान पर हैं। इसी बीच भारतीय सेना के जवानों ने एक बार फिर बहादुरी का परिचय देते हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। भारतीय सेना के जवानों ने पुंछ नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद फंसे 30 नागरिकों को बचाया। 

दिल्ली में आज भी अच्छी बारिश की संभावना

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल शुक्रवार को हल्की बारिश हुई जिसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 32.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को भी शहर में और बारिश होने की संभावना है। लोधी रोड, जाफरपुर, रिज, आयानगर, पालम, पीतमपुरा और जाफरपुर उन क्षेत्रों में शामिल है जहां बारिश हुई। यातायात पुलिस ने लोगों को जलभराव के कारण संभावित सड़क जाम के बारे में भी सतर्क किया और उन्हें कुछ सड़कों से बचने की सलाह दी।

राजस्‍थान में बारिश का दौर जारी

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर पिछले 24 घंटे भी जारी रहा। हालांकि, आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों पर कुछ दिन के लिए विराम लगने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटे में राज्‍य में कई जगह भारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश संगरिया (हनुमानगढ़) में 10.7 सेंटीमीटर दर्ज की गई। तेज बारिश के कारण श्री गंगानगर, जोधपुर जैसे शहरों में निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। इस कारण सेना को बुलाना पड़ा। 

यूपी में बारिश का दौर जारी

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी में सुबह से ही हो रही रिमझिम बारिश और ठंडी हवा ने मौसम एक बार फिर सर्द कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला कल यानी 31 जुलाई 2022 तक इसी तरह से जारी रहेगा। इसी बीच उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय लोगों को किनारे से पीछे हटकर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ रहा है। एक स्थानीय ने बताया, 'जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। हम लोग लगभग 1 किलोमीटर पीछे आ गए हैं। श्रद्धालु भी काफी पीछे आकर स्नान कर रहे हैं।'

https://twitter.com/AHindinews/status/1553098634816012288

बिहार, झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार

झारखंड के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अगस्त में झारखंड में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। बारिश पूरे राज्य में एक समान नहीं होगी। कहीं भारी व कहीं हल्की होगी। यह बारिश किसानों के लिए मुफीद है। दो अगस्त से आकाश में बादल छाए रहेंगे। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं। शनिवार को पटना, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीवान,गोपालगंज, सीमामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर ,समस्तीपुर,सुपौल, अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं। शेष बिहार में भी सामान्य बारिश हो सकती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement