Sunday, May 19, 2024
Advertisement

उपराज्यपाल को केजरीवाल की भाषा पर एतराज़

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के तौर पर स्वीति मालीवाल की नियुक्ति की फाइल लैफ्टीनेंट गवर्नर ने फिर वापस भेज दी। केजरीवाल की चिट्ठी के जबाव में नजीब जंग ने आज उन्हें चार

India TV News Desk
Updated on: July 24, 2015 22:50 IST

aap

केजरीवाल लेटर लिखते वक्त भाषा पर संयम बरतें-

आपने जिस तरीके का लहजा चिट्ठी में इस्तेमाल किया है उससे मैं काफी निराश हूं जो बातें प्रधानमंत्री के संदर्भ में कही गईं  वो एक केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देतीं। दिल्ली की सरकार का मतलब आपने गलत समझ लिया। मेरे दफ्तर की तरफ से सरकार की सही परिभाषा बताई गई थी जिसमें कहा गया था कि दिल्ली में सरकार का मतलब लेफ्टिनेंट गवर्नर है जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 239 और 239AA के तहत नियुक्त किया गया है। इसका सीधा मतलब है कि दिल्ली राज्य नहीं केंद्र शासित प्रदेश है और एलजी राष्ट्रपति और केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करता है और सभी मामले मेरे सामने सलाह मशविरे के लिए आने चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश आप बिना मेरी अनुमित के नोटिफिकेशन जारी कर रहे हैं जो कानून के मुताबिक सही नहीं है। ऐसे में उन फैसलों को लेकर आपकी सरकार को कानूनी तौर पर चुनौती दी जा सकती है। इसलिए कानूनी पेचीदगी से दूर रहने के लिए आप जल्द से जल्द फाइलों को मेरे पास भेजें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement