Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कुंभ मेले के जरिए हिंदू वोटरों को एकजुट करने की कोशिश में हैं BJP और RSS

उत्तरप्रदेश में अगले साल के शुरू में होने जा रहे कुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ समय में संघ की भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठकों के बाद जो रणनीति बनी है, उसके मुताबिक कुंभ में जनसम्पर्क और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी स्वयंसेवकों को दी जा सकती है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 01, 2018 14:06 IST
bjp - India TV Hindi
bjp

नयी दिल्ली: उत्तरप्रदेश में अगले साल के शुरू में होने जा रहे कुंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी कर रहा है। पिछले कुछ समय में संघ की भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठकों के बाद जो रणनीति बनी है, उसके मुताबिक कुंभ में जनसम्पर्क और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी स्वयंसेवकों को दी जा सकती है। संघ और भाजपा सूत्रों के मुताबिक, अगले वर्ष लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है और उसके ठीक पहले आयोजित होने जा रहे कुंभ को भाजपा और संघ हिन्दुओं को एकजुट करने का महत्वपूर्ण माध्यम मान रहे हैं। अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा कुंभ महोत्सव का उपयोग करेगी जिसमें पिछड़ों और दलितों को एकजुट रखने पर जोर दिया जायेगा। (छत्तीसगढ़: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में नक्सली कमांडर जग्गू को मार गिराया गया )

उत्तरप्रदेश में हाल के उपचुनाव में हुई भाजपा की पराजय के परिदृश्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बीच इस विषय पर पिछले सप्ताह चर्चा हुई जिसमें इस बात पर बल दिया गया कि वर्तमान माहौल में हिन्दू मतदाताओं को एकजुट रखने के संदर्भ में कुंभ महत्वपूर्ण आयोजन है। आरएसएस के सेवा विभाग ने इस संबंध में ‘सामाजिक समरसता एवं सद्भाव यात्रा’ का आयोजन शुरू किया है जिसमें दलितों को जागरूक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस पहल में साधु संतों को भी जोड़ा जा रहा है। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जाति से जुड़े मुद्दे अधिक हैं और सामाजिक समरसता सद्भाव यात्रा के आयोजन का उद्देश्य इसी मुद्दे पर जागरूकता फैलाना है।

यह पूछे जाने पर कि अगले लोकसभा चुनाव में क्या हिन्दुत्व मुख्य मुद्दा होगा, भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘‘भाषा’’ को बताया, ‘‘ हमारा मुख्य मुद्दा विकास है। लेकिन इसके साथ संस्कृति, परंपरा, विरासत और पहचान के विषय को भी हमें लगातार आगे बढ़ाना है। ’’ उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कुंभ एक महाआयोजन है जो हमारी पहचान और आस्थाओं से जुड़ा विषय है। ऐसे में यह आयोजन सभी हिन्दुओं के लिये महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जुलाई के प्रथम सप्ताह में उत्तरप्रदेश की यात्रा पर जायेंगे कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांचवीं समन्वय बैठक दिल्ली में हुई। दिल्ली में योगी की मोहन भागवत और भैयाजी जोशी से मुलाकात हुई।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली से लौटने के बाद लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के साथ बैठक हुई। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा आदि भी मौजूद थे। समझा जाता है कि इन बैठकों में जोर दिया गया कि उत्तरप्रदेश में तैयार हो रहे विपक्षी महागठबंधन से मुकाबला करने के लिये हिन्दुत्व के मुद्दे को मजबूती से रखा जाए। इस बात पर जोर दिया गया है कि अगड़ों एवं पिछड़ों के नाम पर हिन्दू मतों का विभाजन नहीं हो, इसके लिये पार्टी के अभियान के साथ सरकारी योजनाओं को जोरदार ढंग से आगे बढ़ाया जाए। इस रणनीति के तहत कुंभ मेले में जनसम्पर्क कार्य एवं व्यवस्था संभालने का दायित्व स्वयंसेवकों को सौंपने की बात कही गई है। समझा जाता है कि संघ के सभी अनुषांगिक संगठन कुंभ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement