Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NDTV के प्रणय रॉय के घर CBI का छापा बदले की कार्रवाई: कांग्रेस

NDTV के प्रणय रॉय के घर CBI का छापा बदले की कार्रवाई: कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई छापेमारी को बदले की कार्रवाई करार दिया है और इसे मीडिया की आजादी पर हमला बताया है।

IANS
Published : Jun 06, 2017 08:07 am IST, Updated : Jun 06, 2017 08:07 am IST
CBI raids Pranoy roy house- India TV Hindi
CBI raids Pranoy roy house

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई छापेमारी को बदले की कार्रवाई करार दिया है और इसे मीडिया की आजादी पर हमला बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, "यहां समय बहुत महत्वपूर्ण है। दो दिन पहले ही समाचार चैनल पर गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एनडीटीवी की पत्रकार के साथ बदतमीजी की कोशिश की थी। इसके दो दिन बाद ही यह छापेमारी हुई है।"

माकन ने सवालिया लहजे में कहा, "अगर यह बदले की कार्रवाई नहीं है तो क्या है?" उन्होंने कहा, "हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं और बताना चाहते हैं कि वे मीडिया की आवाज दबाने से बचें।"

माकन ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी-कभी मीडिया को बाजारू कहते रहे हैं, और उनके एक मंत्री जनरल वी. के. सिंह कई बार मीडिया को 'प्रस्टिट्यूट' कह चुके हैं। वे इस तरह भय का माहौल बनाना चाहते हैं। यह मीडिया की आजादी पर हमला है और हम इसकी निंदा करते हैं।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में भी एनडीटीवी कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ बोलता रहा है, लेकिन हमारी सरकार ने समाचार चैनल के खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की।

माकन ने कहा, "देश के बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भाग चुके विजय माल्या के खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है और सरकार उन्हें देश से भागने की इजाजत भी देती है।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement