Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. वड्रा ने राजनीतिक रूप से पीछे पड़ने, प्रतिष्ठा धूमिल करने के प्रयास का आरोप लगाया

वड्रा ने राजनीतिक रूप से पीछे पड़ने, प्रतिष्ठा धूमिल करने के प्रयास का आरोप लगाया

वड्रा ने फेसबुक पोस्ट में सम्मन को ''राजनीतिक रूप से प्रेरित'' कदम करार देते हुए कहा, ''मैंने पिछले साढ़े चार वर्षों में पूरा सहयोग किया है। मैं यह करता रहूंगा।''

Reported by: Bhasha
Published : Dec 05, 2018 11:41 am IST, Updated : Dec 05, 2018 11:41 am IST
वड्रा ने राजनीतिक रूप से पीछे पड़ने, प्रतिष्ठा धूमिल करने के प्रयास का आरोप लगाया- India TV Hindi
वड्रा ने राजनीतिक रूप से पीछे पड़ने, प्रतिष्ठा धूमिल करने के प्रयास का आरोप लगाया

नयी दिल्ली: कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वड्रा ने राजस्थान के बीकानेर में एक भूमि सौदे के संदर्भ में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सम्मन किये जाने के बाद बुधवार को सरकार पर राजनीति रूप से पीछे पड़ने और सरकारी विभागों के जरिये उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया।

वड्रा ने फेसबुक पोस्ट में सम्मन को ''राजनीतिक रूप से प्रेरित'' कदम करार देते हुए कहा, ''मैंने पिछले साढ़े चार वर्षों में पूरा सहयोग किया है। मैं यह करता रहूंगा।'' उन्होंने सरकार पर राजनीतिक रूप से पीछे पड़ने और सरकारी विभागों के जरिये उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ''पिछली बार उन्होंने दस्तावेजों के लिए सम्मन किया। मेरे वकील वहां तीन घन्टे तक बैठे और विस्तृत दस्तावेज सौंपे। यह बड़ी अजीब बात है कि मुझे 24 घन्टे के भीतर एक और सम्मन भेज दिया गया, जबकि मेरी तरफ से सौंपे गए 600 दस्तावेजों पर गौर भी नहीं किया।''

वड्रा ने कहा, ''मेरे वकील को एक बार फिर से आज जयपुर में पेश होने को मजबूर किया गया। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि यह सब राजस्थान में मतदान से दो दिन पहले हुआ है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि यह जनता ध्यान भटकाने के लिए ''मीडिया सर्कस'' का प्रयास भर है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement