Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पी चिदंबरम ने मोदी सरकार को दिया सुझाव, लॉकडाउन में लोगों को ऐसे पहुंचाएं आर्थिक मदद

पी चिदंबरम ने मोदी सरकार को दिया सुझाव, लॉकडाउन में लोगों को ऐसे पहुंचाएं आर्थिक मदद

पी चिदंबरम ने अपने सुझाव में कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली वित्तीय मदद को दोगुना कर 12,000 रुपए कर देना चाहिए और अतिरिक्त धन को तुरंत लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहिए।

Edited by: India TV News Desk
Published : Mar 25, 2020 01:39 pm IST, Updated : Mar 25, 2020 01:39 pm IST
statement of P chidambaram- India TV Hindi
statement of P chidambaram

नई दिल्‍ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 21 दिन के लॉकडाउन को अनिवार्य बताते हुए अपना संपूर्ण समर्थन देने की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि 21 दिन तक घर में रहना जरूरी है, लेकिन इस अवधि में भी लोगों को भोजन और धन की आवश्‍यकता होगी। उन्‍होंने कहा है कि हम पूरे 21 दिनों के लिए नहीं बल्कि कुछ हफ्तों तक मदद करने पर विचार कर सकते हैं। उन्‍होंने वेतन और नौकरी को सुरक्षित बनाने का भी आग्रह सरकार से किया है और अपने कुछ सुझाव दिए हैं।

पी चिदंबरम ने अपने सुझाव में कहा है कि पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत मिलने वाली वित्‍तीय मदद को दोगुना कर 12,000 रुपए कर देना चाहिए और अतिरिक्‍त धन को तुरंत लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहिए। इसके अलावा बटाईदार किसानों को भी इस योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए और उन्‍हें भी 12000 रुपए दो किस्‍तों में दिए जाने चाहिए।

पंजीकृत मनरेगा श्रमिकों के खातों में सीधे 3000 रुपए का तत्‍काल भुगतान किया जाना चाहिए। शहरी गरीबों की मदद के लिए बैंकों की शहरी शाखाओं में जनधन खातों में प्रत्‍येक लाभार्थी के खाते में 6000 रुपए जमा कराने चाहिए। प्रत्‍येक राशन कार्ड धारक को 10 किलो गेहूं या चावल मुफ्त में देना चाहिए और इसकी आपूर्ति घरों तक सुनिश्‍चित की जानी चाहिए।

statement of P chidambaram

statement of P chidambaram

सभी पंजीकृत नियोक्‍ताओं को निर्देश दें कि वो अपने कर्मचारियों की संख्‍या वर्तमान स्‍तर पर बनाए रखेंगे और वेतन में कटौती नहीं करेंगे। सरकार नियोक्‍ताओं को गारंटी दे कि वो उनके द्वारा किए गए वेतन भुगतान को 30 दिन के भीतर वापस कर देगी।

statement of P chidambaram

statement of P chidambaram

प्रत्‍येक वार्ड या ब्‍लॉक में एक रजिस्‍टर बनाया जाए, जिसमें ऐसे लोग अपना नाम, पता और आधार दर्ज करेंगे, जिन्‍हें किसी भी योजना के तहत वेतन या भत्‍ते प्राप्‍त नहीं होते हैं। न्‍यूनतम वेरीफ‍िकेशन के बाद इन लोगों के जनधन खाते खुलवाय जाएं और 3000 रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएं।

statement of P chidambaram

statement of P chidambaram

हर तरह के टैक्‍स भुगतान के लिए अंतिम तारीख 30 जून, 2020 तक बढ़ाई जाए। सभी बैंकों को हर तरह की ईएमआई का भुगतान करने के लिए 30 जून, 2020 तक की अवधि प्रदान की जाए। इसके अलावा आवश्‍यक वस्‍तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दर में 5 प्रतिशत की कटौती की जाए। पी चिदंबरम ने कहा कि अभी के लिए वन टाइम नकद ट्रांसफर किया जाए और बाद में जरूरत पड़ने पर समीक्षा के बाद और धन दिया जाए।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement