Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. तेजस्वी ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, कहा-'अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है'

तेजस्वी ने फिर साधा नीतीश पर निशाना, कहा-'अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है'

बिहार में महागठबंधन टूटने और सरकार से अलग होने के बाद तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश के अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा देने के बयान पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि अंतरात्मा का ही बैंड बजा हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 01, 2017 05:43 pm IST, Updated : Aug 01, 2017 05:43 pm IST
Tejaswi yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI Tejaswi yadav

पटना: राजेडी प्रमुख लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला बोलने में चूक नहीं रहे हैं। बिहार में महागठबंधन टूटने और सरकार से अलग होने के बाद  तेजस्वी प्रसाद यादव ने नीतीश के अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा देने के बयान पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि अंतरात्मा का ही बैंड बजा हुआ है। तेजस्वी ने माइक्रो ब्लगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "अंतरात्मा का बैंड बजा हुआ है। शरीर का भी और स्वर का भी।"

वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले किसी के नहीं होने के नीतीश के बयान पर तेजस्वी ने प्रधानमंत्री को व्यंग्यात्मक लहजे में बधाई देते हुए सोमवार शाम ट्वीट कर कहा था, "आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक बधाई। भक्तों की संख्या में खुलकर आज एक और नतमस्तक परम शिष्य की 'एंट्री'।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement