Saturday, April 27, 2024
Advertisement

2024 के चुनाव में AAP से बनाएं दूरी, अध्यादेश पर भी कांग्रेस ना दे साथ; हाईकमान की मीटिंग जारी

आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे ने 3 बड़ी और अहम बैठकें हो रही हैं। माना जा रहा है कि इनमें दिल्ली में अध्यादेश और राजस्थान और मध्यप्रदेश के चुनावों को लेकर बड़ा फैसला होगा।

Reported By : Vijai Laxmi, Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Updated on: May 29, 2023 12:42 IST
दिल्ली में आज कांग्रेस हाईकमान की तीन बैठकें- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में आज कांग्रेस हाईकमान की तीन बैठकें

दिल्ली में आज जबर्दस्त सियासी हलचल का दिन है। कांग्रेस हाईकमान फुल एक्शन में है और दिल्ली से लेकर राजस्थान और मध्य प्रदेश पर बहुत बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। कांग्रेस हाईकमान की बैक टू बैक मीटिंग चल रही हैं। इस दौरान दिल्ली पर केंद्र के अध्यादेश का कांग्रेस संसद में विरोध करेगी या नहीं, इसपर फैसला होना था। अध्यादेश पर समर्थन को लेकर अजय माकन ने इसका विरोध किया साथ ही यह सलाह दी है कि अध्यादेश पर भी AAP के साथ कांग्रेस को नजर नहीं आना चाहिए।

AAP के साथ ना जाने की कही बात

सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली की मीटिंग में कांग्रेस के ज्यादर नेताओ ने 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन न करने की बात कही है। इसके अलावा केजरीवाल से मिलने के सवाल पर फैसला नेतृत्व पर छोड़ दिया गया है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश पर होगा मंथन
इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश पर भी हाईकमान मीटिंग करेगा जिसमें कई बड़े फैसले होने हैं। इन तीनों मीटिंग में खरगे रहेंगे और राहुल गांधी भी बैठकों में शामिल हो सकते हैं। कर्नाटक का चुनाव बड़े मार्जिन से जीतने के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक का कलह भी फिलहाल सुलझा लिया है। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सुलह हो गई है। अब कांग्रेस हाईकमान का एजेंडा राजस्थान में चल रही गहलोत और पायलट के बीच जंग खत्म करना है। बताया जा रहा है कि मीटिंग के लिए राजस्थान सीएम अशोक गहलोत भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि गहलोत और पायलट के साथ एक-एक कर मीटिंग की जाएगी।

अहम बैठक में कौन-कौन
बताया जा रहा है कि आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मालिककार्जुन खड़गे ने ये बैठक बुलाई है। इसमें एमपी कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे और इस दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सुबह 11 बजे से कांग्रेस ऑफिस में मीटिंग जारी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में राहुल गांधी भी पहुंचे हैं। इसके अलावा पीसीसी चीफ कमलनाथ, अरुण यादव, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, गोविंद सिंह,अजय सिंह, सुरेश पचौरी जैसे नेता मीटिंग में शामिल हुए।

पंजाब से 14 और दिल्ली से 8 नेता बुलाए गए
इससे पहले ये मीटिंग 26 मई को होने वाली थी जिसे बाद में रद्द कर दिया गया। बताया गया था कि कर्नाटक कैबिनेट विस्तार के कारण ये बैठक टालनी पड़ी थी। अब तक दो बार कांग्रेस की ये महत्वपूर्ण बैठक टल चुकी है। इसके अलावा पंजाब के नेताओं के साथ भी मीटिंग होनी है। पंजाब और दिल्ली के नेताओं के साथ बैठक अध्यादेश पर होनी है। बैठक के लिए पंजाब से 14 और दिल्ली से 8 नेताओं को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें-

अब वायुसेना और नौसेना में तैनात होंगे थलसेना के अफसर, क्रॉस-स्टाफिंग के पीछे है खास रणनीति

नागपुर सेंट्रल जेल में मिले मोबाइल फोन, बैटरी और गांजा से भरी थैली, अंडर ट्रायल कैदियों पर केस दर्ज
 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement