Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Delhi Politics: भाजपा का केजरीवाल पर हमला, कहा- 3,000-4,000 वर्षों के मानव इतिहास की सबसे बड़ी ‘‘यू-टर्न है ‘आप

Delhi Politics: भाजपा ने केजरीवाल और सिसोदिया दोनों से शराब नीति पर कई सवाल किए और पूछा कि ‘आप’ सरकार ने इस मामले पर एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को क्यों खारिज कर दिया।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav
Updated on: September 01, 2022 23:40 IST
Sambit Patra- India TV Hindi
Image Source : PTI Sambit Patra

Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला जारी रखते हुए गुरुवार को कहा कि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) 3,000-4,000 वर्षों के मानव इतिहास की सबसे बड़ी ‘‘यू-टर्न (अपने रुख से पलट जाने वाली)’’ पार्टी है। भाजपा ने केजरीवाल और सिसोदिया दोनों से शराब नीति पर कई सवाल किए और पूछा कि ‘आप’ सरकार ने इस मामले पर एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को क्यों खारिज कर दिया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी से गुजरात में ‘‘आप’’ के मत प्रतिशत में इजाफे संबंधी केजरीवाल के दावों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘फिर से नौटंकी शुरू हो गई।’’ 

आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला

दिल्ली सरकार के दस्तावेजों का हवाला देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पुरानी आबकारी नीति के तहत खुदरा दुकानदारों को व्हिस्की की एक बोतल पर 33 रुपए मिलते थे और 330 रुपए सरकार के पास जाते थे, लेकिन नयी नीति में दुकानदारों को 363 मिलने लगे जबकि सरकारी खाते में सिर्फ आठ रुपये ही जाते थे। पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने 144 करोड़ रुपए ‘‘माफ’’ किए, जो शराब के कारोबारियों पर सरकार का बकाया था, लेकिन यह सरकार कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाये गए लॉकडाउन के दौरान शहर में फंसे प्रवासी कामगारों के लिए घरेलू यात्रा टिकट खरीदने में विफल रही। दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत पर चर्चा का जवाब देते हुए केजरीवाल ने यह दावा भी किया था कि सीबीआई पर सिसोदिया को गिरफ्तार करने का दबाव है और यदि ऐसा होता है तो गुजरात में उनकी पार्टी के मत प्रतिशत में और वृद्धि होगी। 

केजरीवाल सबसे ड्रामेबाज इंसान हैं -केजरीवाल

पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘आप’ के हर नेता की गिरफ्तारी के पहले केजरीवाल ‘‘इसी प्रकार का ड्रामा’’ करते हैं। उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हवाला दिया और कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा था तब केजरीवाल ने उन्हें ‘‘कट्टर ईमानदार’’ बताया था। सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को प्रताड़ित किए जाने के केजरीवाल के दावों पर तंज कसते हुए पात्रा ने कहा, ‘‘3,000-4,000 वर्षों के मानव इतिहास में सबसे बड़ी यू-टर्न या पल्टू पार्टी कोई है तो ये अरविंद केजरीवाल जी की ‘आप’ है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement