Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

केजरीवाल के जेल में मीठा खाने पर मनोज तिवारी का तंज, वीडियो मैसेज जारी कर की ये मांग

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने X पर एक वीडियो जारी करके कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में भी बड़े ठाठ से रह रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जेलें केंद्र के नहीं बल्कि दिल्ली सरकार के अंदर आती हैं।

Reported By : Bhaskar Mishra Edited By : Vineet Kumar Singh Published : Apr 18, 2024 18:47 IST, Updated : Apr 18, 2024 18:47 IST
Manoj Tiwari, Manoj Tiwari News, Manoj Tiwari Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : TWITTER.COM/MANOJTIWARIMP बीजेपी सांसद मनोज तिवारी।

नई दिल्ली: ED के दिल्ली की कोर्ट में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर आम और मिठाइयां खाने के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। वीडियो संदेश जारी कर मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ से उत्तर प्रदेश की डासना जेल शिफ्ट करने की मांग भी कर डाली है। बता दें कि मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर किया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर तंज कसा है।

‘अरविंद केजरीवाल जेल में भी बड़े ठाठ से रह रहे हैं’

1.47 मिनट के इस वीडियो में वह बोल रहे हैं, ‘अरविंद केजरीवाल एक शातिर अपराधी की तरह सोचते हैं और शातिर अपराधी की तरह बातें और साजिश करते हैं। उनको राजमहल में रहने की आदत है, इसलिए वह जेल में भी बड़े ठाठ से रह रहे हैं। याद रखना दिल्ली की जेल केंद्र सरकार के अधीन नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के अंदर आती है। आज कोर्ट में यह साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर डायबिटीज मरीज होने के बावजूद मीठा खा रहे हैं। उनके घर से जेल में आलू-पूड़ी और आम आ रहे हैं। यह सारा खाना डायबिटीज मरीज का वजन बढ़ाता है और इसलिए केजरीवाल ऐसा कर रहे हैं ताकि इसका बहाना बनाकर और स्वास्थ्य का हवाला देकर बेल के लिए अप्लाई कर सकें।’

‘केजरीवाल को डासना जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए’

तिवारी ने वीडियो में आगे कहा, ‘मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल ऐसी साजिश न करें, इसलिए उन्हें तिहाड़ जेल से हटाकर उत्तर प्रदेश के डासना जेल में शिफ्ट कर देना चाहिए, जिससे जेल में उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके और वह इस तरह की सहानुभूति लेने वाली साजिश भी ना कर सकें।’ वीडियो पोस्ट करते हुए मनोज तिवारी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'शातिर अपराधी की सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को तत्काल उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए। राजमहल में रहने वालों की जेल में भी ठाठ है, क्योंकि दिल्ली की सभी जेल भी तो दिल्ली सरकार के अंदर हैं।’

‘घर का खाना खाकर केजरीवाल का वजन बढ़ा’

तिवारी ने पोस्ट में आगे कहा, ‘आज कोर्ट में साबित हुआ कि केजरीवाल जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, जेल में घर से आलू-पूड़ी, आम और मिठाई आ रही है, घर का खाना खाकर केजरीवाल का वजन बढ़ा, ऐसा वह बेल के लिए ड्रामा कर रहे हैं।’ बता दें कि ED ने कोर्ट के सामने बड़ा दावा करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल बेल लेने के लिए जानबूझकर जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाइयां खा रहे हैं। ताकि खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जमानत ले सकें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement