Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा-राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

Parliament Monsoon Session LIVE: लोकसभा-राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित, विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

संसद के मानसून सत्र का आज 14वां दिन है। आज भी दोनों सदनों में हंगामे का दौर जारी है। इससे पहले 13वें दिन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सरकार ने हंगामे के बीच ही 2 अहम विधेयक पारित कराए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 07, 2025 10:28 am IST, Updated : Aug 08, 2025 05:35 pm IST
parliament monsoon session- India TV Hindi
Image Source : PTI संसद का मानसून सत्र

Monsoon Session LIVE: संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। आज 14वें दिन की कार्यवाही के दौरान भी राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामे का दौर जारी है। बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अलावा अब अमेरिकी टैरिफ और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) फेज 13 की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मुद्दे पर भी सांसद अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और यह 21 अगस्त तक चलेगा। 

 

Latest India News

Parliament Monsoon Session LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 12:22 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    भारत दबाव में नहीं झुकेगा- BJP सांसद

    अमेरिकी टैरिफ पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, 'भारत एक विशाल उपभोक्ता बाजार वाला देश बन गया है। इसका उत्पादन काफी बढ़ गया है और हम स्वदेशीकरण की ओर आगे बढ़े हैं। अगर कोई देश सोचता है कि भारत किसी दूसरे देश को खुश करने के लिए किसानों, डेयरी, एमएसएमई के कल्याण से समझौता कर लेगा, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि वह समय खत्म हो गया है। भारत सभी का सम्मान करता है, लेकिन दबाव में नहीं झुकता है।''

  • 12:21 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित

    विपक्षी सांसदों के हंगामे के चलते लोकभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई. 

     

     

  • 11:20 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित

    विपक्षी दलों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

  • 11:18 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    संसद परिसर में विपक्ष का हंगामा

    संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में SIR के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

  • 10:32 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कांग्रेस सांसदों ने किन मुद्दों पर पेश किए कार्यस्थगन प्रस्ताव?

    आज 14वें दिन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस सांसदों ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई और अमेरिका की टैरिफ नीतियों के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किए हैं। अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ का ऐलान किया है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा और कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रही है। 

  • 10:30 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हंगामेदार रहा है संसद का मानसून सत्र

    संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की अवधि को छोड़ दिया जाए तो बीते 13 दिनों में संसदीय कार्यवाही का अधिकांश हिस्सा लोकसभा और राज्यसभा में शोरशराबे और विपक्षी दलों के उग्र प्रदर्शन के कारण बाधित हुआ। 

     

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement