Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. Women's Day: कौन हैं एलिना और शिल्पी, जिन्हें PM मोदी ने सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, जानें क्या किया पोस्ट

Women's Day: कौन हैं एलिना और शिल्पी, जिन्हें PM मोदी ने सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, जानें क्या किया पोस्ट

पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट विभिन्न क्षेत्र की महिलाओं को सौंपने की बात कही थी। आज महिला दिवस पर एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रही हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 08, 2025 10:16 am IST, Updated : Mar 08, 2025 11:01 am IST
एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी संभाल रहीं पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स।- India TV Hindi
Image Source : NARENDRA MODI/X एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी संभाल रहीं पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स।

दुनिया भर में आज महिला दिवस मनाया जा रहा है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने भी ‘नारी शक्ति’ को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाएं एक दिन के लिए उनका सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी। इस क्रम में पीएम मोदी ने परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स संभालने के लिए दिया है।

कौन हैं एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी

पीएम मोदी के एक्स अकाउंटर से दोनों महिला वैज्ञानिकों ने "अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, परमाणु प्रौद्योगिकी और महिला सशक्तिकरण" का संदेश दिया है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, "हम एलीना मिश्रा (परमाणु वैज्ञानिक) और शिल्पी सोनी (अंतरिक्ष वैज्ञानिक) हैं। हम महिला दिवस पर प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स का नेतृत्व करने के लिए रोमांचित हैं। हमारा संदेश- भारत विज्ञान के लिए सबसे जीवंत स्थान है और इसलिए हम अधिक से अधिक महिलाओं से इसे अपनाने का आह्वान करते हैं।"

महिलाओं की प्रतिभा के लिए भारत सही मंच

उन्होंने आगे लिखा, "हम दोनों, एलिना और शिल्पी अपने-अपने क्षेत्रों में अवसरों की व्यापक श्रृंखला को देख रहे हैं। यह अकल्पनीय था कि परमाणु प्रौद्योगिकी जैसा क्षेत्र भारत में महिलाओं के लिए इतने सारे अवसर प्रदान करेगा। इसी तरह, अंतरिक्ष की दुनिया में महिलाओं और निजी क्षेत्र की बढ़ती भागीदारी भारत को नवाचार और विकास के लिए सबसे अधिक आकर्षक स्थान बनाती है! भारतीय महिलाओं में निश्चित रूप से प्रतिभा है और भारत के पास निश्चित रूप से सही मंच है!"

एलिना मिश्रा ने क्या लिखा?

PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' से परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा ने लिखा, "मैं एलिना मिश्रा हूं और मैं भुवनेश्वर, ओडिशा से हूं। मैं एक ऐसे परिवार से हूं, जिसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि बहुत अच्छी है और इसलिए, उन्होंने विज्ञान सीखने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाया। विज्ञान के प्रति मेरी रुचि और जिज्ञासा मेरे पिता के कारण विकसित हुई, जो मेरे प्रेरणास्रोत हैं, जिन्हें मैंने अपने शोध के लिए अथक परिश्रम करते देखा है। विज्ञान के क्षेत्र में काम करने का मेरा सपना तब पूरा हुआ जब मेरा चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, मुंबई में हुआ।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं भाग्यशाली थी कि मुझे विद्युत चुंबकत्व, त्वरक भौतिकी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले एक समूह से जुड़ने का मौका मिला। मैं लो एनर्जी हाई इंटेंसिटी प्रोटॉन एक्सेलेरेटर (LEHIPA) के लिए ड्रिफ्ट ट्यूब लिनैक कैविटी के चुंबकीय और RF (रेडियो फ्रीक्वेंसी) लक्षण वर्णन के विकास से जुड़ा था। यह वास्तव में बहुत गर्व और संतुष्टि का क्षण था जब 20 MeV प्रोटॉन बीम को सफलतापूर्वक त्वरित किया गया। भारतीय संस्थान फर्मीलैब सहयोग (IIFC) के तहत, हमने शिकागो स्थित फर्मी नेशनल एक्सेलेरेटर लेबोरेटरी की 800 MeV प्रोटॉन इम्प्रूवमेंट प्लान (PIP-II) परियोजना के लिए कई फोकसिंग क्वाड्रुपोल मैग्नेट और बीम स्टीयरिंग डिपोल करेक्टर मैग्नेट को स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया है। BARC द्वारा डिजाइन और विकसित मैग्नेट अब PIP-II बीमलाइन का हिस्सा हैं।"

एलिना मिश्रा ने लिखा, "इस तथ्य के कारण कि दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल निदान और इमेजिंग सुविधाएं कम संख्या में हैं, कम लागत वाली, कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल, क्रायो-फ्री, हल्के वजन वाली प्रणाली के लिए एक नया समाधान तैयार किया गया है जिसे आसानी से दूरदराज के इलाकों में ले जाया जा सकता है। इसके लिए, हमने चिकित्सा अनुप्रयोगों के लिए एक इन-बिल्ट चुंबकीय क्षेत्र ढाल के साथ एक हलबैक आधारित स्थायी चुंबक द्विध्रुव को डिजाइन और विकसित किया है। इसमें से बहुत कुछ तकनीकी लग सकता है, लेकिन यह निश्चित रूप से संतोषजनक है और यह भी दिखाता है कि परमाणु प्रौद्योगिकी कैसे जीवन को बेहतर बना सकती है!"

शिल्पी सोनी ने क्या लिखा?

वहीं अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी ने लिखा, "मैं शिल्पी सोनी मध्य प्रदेश के सागर से हूँ। मैं एक बहुत ही साधारण पृष्ठभूमि से हूं, लेकिन मेरा परिवार हमेशा से ही सीखने, नवाचार और संस्कृति के प्रति जुनूनी रहा है। DRDO में काम करने के बाद, ISRO के साथ काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था, जहां मैंने पिछले 24 वर्षों में ISRO के 35 से अधिक संचार और नेविगेशन मिशन के लिए अत्याधुनिक RF और माइक्रोवेव सबसिस्टम तकनीकों के डिजाइन, विकास और प्रेरण में योगदान दिया है।" 

उन्होंने आगे लिखा, "इसरो के बारे में मुझे जो बात पसंद है, वह यह है कि इसमें कोई बाधा नहीं है और यह सभी के लिए अपार अवसर प्रदान करता है, ताकि जटिल चुनौतियों का समाधान अभिनव समाधानों के साथ किया जा सके, जिससे दीर्घकालिक प्रभाव पड़े। यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम इन अवसरों को अवसरों में कैसे बदलते हैं, अपने पंख कैसे फैलाते हैं और ऊंची उड़ान कैसे भरते हैं। हमारी कुछ सामूहिक सफलताएं मुझे गौरवान्वित करती हैं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसरो ने अत्यधिक जटिल और सुरक्षित स्पेस ट्रैवलिंग वेव ट्यूब तकनीक को सफलतापूर्वक स्वदेशी बना लिया है, जो वैश्विक स्तर पर केवल कुछ ही देशों के पास उपलब्ध है। यह अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में भारत की एक बड़ी छलांग है।

शिल्पी सोनी ने लिखा, "मेरा वर्तमान कार्य भारत के नागरिकों की संचार आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए GSAT-22/23 संचार पेलोड के लिए एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में कार्य करना है। इससे पहले, मुझे GSAT के प्रक्षेपण के लिए फ्रेंच गुयाना, कौरौ में ISRO प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होने का सौभाग्य मिला था। अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित होते देखना मेरे लिए बहुत संतुष्टिदायक रहा, जिसमें मैंने एक शानदार टीम के साथ योगदान दिया।"

विज्ञान और प्रोद्योगिकी की अनंत दुनिया रोमांचक

PM मोदी के एक्स अकाउंट से दोनों ने लिखा, "हम, एलिना और शिल्पी कहना चाहते हैं कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी की अनंत दुनिया बहुत ही रोमांचक और संतुष्टिदायक है। जब हमारे द्वारा डिजाइन और विकसित की गई प्रणालियां काम में आती हैं, तो हमें जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। भारत के परमाणु और अंतरिक्ष कार्यक्रम में हमारे जैसे कई वैज्ञानिक हैं, जिनका हम सम्मान करते हैं।"

यह भी पढ़ें- 

Women's Day: किस देश में पहली बार महिलाओं को मिला मतदान का अधिकार? कैसे मिला वोटिंग राइट

Women's Day 2025 : भारत की स्टार्टअप क्वीन्स हैं ये हस्तियां, नए आइडिया वाले बिजनेस में दिखाया दम

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement