Sunday, April 28, 2024
Advertisement

कर्नाटक का 'अजित पवार' कौन बनेगा? जानें कुमारस्वामी ने किसकी ओर किया इशारा

महाराष्ट्र में जो हुआ वो चौंकाने वाला नहीं है। अजित पवार ये प्रयोग 2019 में ही कर चुके थे, फिर बीजेपी की शरण में चले गए हैं। अब कर्नाटक के पूर्व सीएम को इस बात का डर लग रहा है कि कर्नाटक से अगले अजित पवार के रूप में कौन उभरने वाला है।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 03, 2023 19:32 IST
HD Kumaraswamy- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी

बेंगलुरु: महाराष्ट्र की राजनीति में आए सियासी भूचाल पर रिएक्शन देते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि कर्नाटक में 'अजित पवार' के रूप में कौन सामने आएगा। पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, "अजित पवार के फैसले के बारे में कल के चौंकाने वाले घटनाक्रम के बाद मुझे डर लग रहा है कि कर्नाटक से अगले अजित पवार के रूप में कौन उभरने वाला है।" सूत्रों ने बताया कि कुमारस्वामी का इशारा उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार की ओर था।

क्या सिद्धारमैया होंगे पूर्णकालिक सीएम?

अपने नेता के मुख्यमंत्री पद से चूकने पर शिवकुमार खेमे की नाखुशी राज्य में सर्वविदित है। शिवकुमार के खेमे का कहना है कि नेताओं के बीच सत्ता साझेदारी का फॉर्मूला है और दोनों के पास सीएम के रूप में ढाई-ढाई साल का कार्यकाल होगा। हालांकि, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का खेमा पुरजोर दावा कर रहा है कि उनके नेता ही पूर्णकालिक मुख्यमंत्री होंगे। इस संबंध में बयानों से भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम.बी. पाटिल और बेंगलुरु ग्रामीण सांसद तथा शिवकुमार के छोटे भाई डी.के. सुरेश के बीच वाक युद्ध छिड़ गया था।

BJP सांसद का सिद्धारमैया को चैलेंज
समाज कल्याण मंत्री एच.सी. महादेवप्पा ने कहा था कि सीएम सिद्धारमैया पूर्णकालिक सीएम होंगे। भाजपा ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल दिया। मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने सीएम सिद्धारमैया को चुनौती दी थी कि वह यह घोषित करें कि वह पांच साल के लिए सीएम रहेंगे। भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने शिवकुमार के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई के आवास पर जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवकुमार कांग्रेस आलाकमान को संकेत भेज रहे हैं कि अगर उन्हें सीएम नहीं बनाया गया तो उन्हें पता है कि किससे संपर्क करना है।

यह भी पढ़ें-

शिवकुमार ने एक समारोह में भाग लेते हुए कहा कि राजनीति में यह जरूरी नहीं है कि जो लोग कड़ी मेहनत और संघर्ष करते हैं उन्हें शीर्ष पद मिले। शिवकुमार ने पूर्व सीएम केंगल हनुमंतैया के बारे में बोलते हुए कहा था, "जो मेहनत करते हैं वे अलग हैं और जो सत्ता की कुर्सी का आनंद लेते हैं वे अलग हैं।" तब बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में केंगल हनुमंतैया को इस्तीफा देना पड़ा था। शिवकुमार ने कहा था कि सरकार सुचारू रूप से आगे बढ़ रही है और सभी पांच गारंटी देने पर ध्यान केंद्रित है। वहीं, उनके करीबी सूत्र बताते हैं कि शिवकुमार परेशान हैं। सीएम सिद्धारमैया के कार्यकाल को लेकर हाईकमान भी चुप्पी साधे हुए है, जिससे अटकलें और तेज हो रही हैं।

(इनपुट- IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement