Friday, April 26, 2024
Advertisement

आप की अदालत: क्या बजरंगबली कर्नाटक में बीजेपी को शानदार जीत दिलाएंगे, जानिए पीयूष गोयल ने क्या दिया जवाब?

इंडिया टीवी के खास शो में जनता के सवालों का जवाब देने पहुंचे केद्रीय मंत्री पीयूष गोयल। जानिए क्या कहा-

Kajal Kumari Edited By: Kajal Kumari
Updated on: May 06, 2023 23:51 IST
Piyush goyal in aap ki adalat- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पीयूष गोयल ने आप की अदालत में दिया जवाब

आप की अदालत: इंडिया टीवी के खास शो आप की अदालत में आज जनता के सवालों के जवाब देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल। क्या बजरंगबली कर्नाटक में बीजेपी को शानदार जीत दिलाएंगे, इस सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, मैं तो युवावस्था से ही बजरंगबली का भक्त रहा हूं। जब भी मैं शहर से बाहर जाता हूं, या विदेश जाता हूं, तो मैं मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए जरूर जाता हूं। कर्नाटक चुनाव को लेकर गोयल को भरोसा है कि बजरंगबली इस बार उनकी पार्टी को आशीर्वाद देंगे और जीत दिलाएंगे।पीयूष गोयल ने कहा कि 'बजरंगबली सर्वव्यापी हैं, कर्नाटक बजरंगबली का जन्म स्थान है। मुझे पूरा विश्वास है कि बजरंगबली कर्नाटक की जनता पर कोई संकट नहीं आने देंगे।'

राहुल गांधी पर की तीखी टिप्पणी

'आप की अदालत' शो में गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी की और कहा, उनके लिए क्या ही कहूं, बात तो ऐसी है कि कांग्रेस के नेता भी चाहते हैं कि राहुल प्रचार न करें, क्योंकि उन्हें डर है कि पार्टी हार सकती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस में सीएम पद के तीन दावेदार हैं: सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे। गोयल ने कहा, कर्नाटक में राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' वास्तव में उस राज्य में 'पार्टी जोड़ो यात्रा' थी।

महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में कहा---

गोयल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी बात की। जब उनसे अटकलों के बारे में पूछा गया कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार राकांपा विधायकों के साथ भाजपा के खेमे में शामिल हो सकते हैं और उस स्थिति में क्या होगा, क्या मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा? गोयल ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बने रहेंगे और महाराष्ट्र में अगला विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा मिलकर लड़ेंगे। गोयल ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के इस्तीफे को 'नाटक' बताया। 

ये भी पढ़ें:

Shiv Thakare को उनकी माता ने जड़े थे थप्पड़, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

जब एक साथ पैदल गश्त पर निकले 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, लोग एक दूसरे से पूछने लगे-कुछ हुआ क्या?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement