Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उपचुनाव नतीजों पर बोले CM योगी, 'यह हमारे लिए एक सबक है, हार की समीक्षा करेंगे'

उपचुनाव नतीजों पर बोले CM योगी, 'यह हमारे लिए एक सबक है, हार की समीक्षा करेंगे'

जनता का फैसला अप्रत्याशित है। मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं। हम इसकी समीक्षा करेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 14, 2018 05:45 pm IST, Updated : Mar 14, 2018 06:40 pm IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Yogi Adityanath

नई दिल्ली: गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमलोग नतीजों की पूरी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा जनता का फैसला अप्रत्याशित है। मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं। हम इसकी समीक्षा करेंगे।  सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा की राजनीतिक साझेदारी देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है। हम आगे की रणनीति बनाएंगे। ये जनता का फैसला है। विजयी उम्मदावारों को बधाई देता हूं। उम्मीद है कि वे प्रदेश के विकास में योगदान देंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब प्रत्याशी घोषित हुए थे उस समय सभी लोग अलग-अलग थे लेकिन चुनाव के बीच में दोनों के बीच आपसी सौदेबाजी हुई और एक बेमेल गठबंधन इन लोगों ने किया। हम इसकी समीक्षा करेंगे। कहां कमियां रह गई हैं हम उसे दूर करेंगे। भविष्य की बेहतर कार्ययोजना तैयार करेंगे।  सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर बेमेल राजनीतिक सौदेबाजी शुरू करने का प्रयास हुआ है प्रदेश की जनता इसे समझेगी।

सीएम योगी ने कहा कि  उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते हैं। लोगों का रुझान और मत प्रतिशत का कम होना कारण बनता है। आम चुनाव में परिदृश्य बदलेगा। चार साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में जो विश्वास जगा है उसका असर आम चुनाव के परिणाम पड़ेगा। उपचुनाव में लोकल इश्यू ज्यादा मायने रखते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों चुनाव हमारे लिए एक सबक है और इसकी समीक्षा जरूरी है।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement