Saturday, April 27, 2024
Advertisement

मायावती पर कांशीराम के परिवार ने पार्टी हड़पने का लगाया आरोप

कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने कहा, "मायावती ने उस पार्टी को खत्म कर दिया है जिसे कांशीराम जी ने खड़ा किया था। उन्होंने पार्टी को पारिवारिक उद्यम में बदल दिया है और इतने सालों में उन्होंने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है।"

IANS Reported by: IANS
Published on: November 26, 2021 10:31 IST
मायावती पर कांशीराम...- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) मायावती पर कांशीराम के परिवार ने पार्टी हड़पने का लगाया आरोप

Highlights

  • यूपी चुनाव में, हम किसी को भी समर्थन देंगे जो बसपा को हरा सकता है- कांशीराम का परिवार
  • मायावती ने उस पार्टी को खत्म कर दिया है जिसे कांशीराम जी ने खड़ा किया था- स्वर्ण कौर

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक दिवंगत कांशीराम के परिवार ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती को हराने वाले किसी भी व्यक्ति को समर्थन देंगे। कांशीराम की छोटी बहन और भतीजे ने मायावती पर बसपा पार्टी को हड़पने का आरोप लगाया है। दोनों शुक्रवार को संविधान दिवस के मौके पर पूर्व विधायक सावित्री बाई फुले द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आए हैं।

कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर ने कहा, "मायावती ने उस पार्टी को खत्म कर दिया है जिसे कांशीराम जी ने खड़ा किया था। उन्होंने पार्टी को पारिवारिक उद्यम में बदल दिया है और इतने सालों में उन्होंने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया है।"

कांशीराम फाउंडेशन की प्रमुख स्वर्ण कौर ने कहा कि परिवार का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। उनके भतीजे लखबीर सिंह ने कहा कि वे गुरुवार को लखनऊ में कांशीराम स्मारक गए थे और बसपा संस्थापक के साथ मायावती की प्रतिमा को देखकर दुखी थे।

उन्होंने कहा, "उन्होंने पार्टी में कब्जा किया है और इसे प्राइवेट लिमिटेड फर्म बना दिया है। यूपी चुनाव में, हम किसी को भी समर्थन देंगे जो बसपा को हरा सकता है। हम पंजाब में बसपा के खिलाफ भी प्रचार करेंगे, जहां वह अकाली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।"

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement