Saturday, April 20, 2024
Advertisement

टूटते टूटते बन गई बात! कैराना में सपा अपने सिम्बल पर लड़ेगी उपचुनाव, रालोद करेगा समर्थन

अखिलेश यादव ने जयंत को बताया कि एसपी अगर बएसपी के समर्थन से लड़ती है या बएसपी नहीं लड़ती है तो एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। ऐसे में सीट एसपी अपने खाते में ले आएगी। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव से उत्साहित अखिलेश यादव किसी भी तरह से कैराना से अपना दावा नहीं छोड़ना चाहते हैं।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 05, 2018 8:43 IST
SP, RLD likely to field joint candidate for Kairana bypoll in UP- India TV Hindi
टूटते टूटते बन गई बात! कैराना में सपा अपने सिम्बल पर लड़ेगी उपचुनाव, रालोद करेगा समर्थन

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल ने सहमति से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, जिसमें कैराना से एसपी तो नूरपर में आरएलडी का उम्मीदवार लड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि जयंत चौधरी की और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात हुई है। दोनों ने कैराना लोकसभा के साथ ही नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मिलकर मैदान में उतरेंगे।

अखिलेश यादव ने जयंत को बताया कि एसपी अगर बएसपी के समर्थन से लड़ती है या बएसपी नहीं लड़ती है तो एसपी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा। ऐसे में सीट एसपी अपने खाते में ले आएगी। गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव से उत्साहित अखिलेश यादव किसी भी तरह से कैराना से अपना दावा नहीं छोड़ना चाहते हैं।

कैराना में करीब 16 लाख मतदाताओं में पौने दो लाख जाट, सवा दो लाख दलित, सवा लाख गुर्जर, सवा पांच लाख मुस्लिम मतदाता हैं। एसपी अपने कोर वोट के भरोसे यह चुनाव लड़ना चाहती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि 2019 के लिए बन रहे एसपी-बएसपी के गठबंधन में भी आरएलडी शामिल हो सकती है। जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से बातचीत में इसके भी संकेत दे दिए हैं कि वह भी भाजपा को दूर रखना चाहते हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement