Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कोरोना काल में वाहनों का चालान काटकर 49 करोड़ वसूल चुकी है यूपी पुलिस

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही में अब तक 48,84,39,832 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 20, 2020 18:38 IST
UP Police, recovered, vehicles, Corona period- India TV Hindi
Image Source : FILE UP Police has recovered 49 crores by cutting vehicles in the Corona period

लखनऊ। एक तो कंगाली और ऊपर से आटा गीला, उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में जिन वाहन चालकों के चालान कटे हैं उनके ऊपर यह कहावत सटीक बैठती है। कोरोना की वजह से वैसे ही काम धंधा ठप्प पड़ा हुआ है और ऊपर से सड़क पर गाड़ी लेकर निकले तो चलान हो रहे हैं। मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से रोकथाम हेतु निर्गत एडवाइजरी के दृष्टिगत की गयी कार्यवाही में अब तक 2648237 वाहनों का चालान किया गया और 64043 वाहनों को सीज किया गया। अब तक 48,84,39,832 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना काल में अबतक वाहन चालकों के चलान काटकर लगभग 49 करोड़ रुपए की राशि वसूल ली है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में कुल 26,48,237 गाड़ियों के चलान कटे हैं और कुल 64043 गाड़ियां सीज हो चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक चलान से अबतक कुल 48,84,39,832 रुपए वसूले जा चुके हैं। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement