Friday, May 10, 2024
Advertisement

खुदकुशी या दम घुटने से हुई मौत? वाराणसी में रेलवे अधिकारी, पत्नी और ढाई साल के बच्चे का मिला शव

मृतक राजीव जो रेलवे सिग्नल विभाग के अधिकारी (ESM) थे। मामला तब सामने आया जब रविवार सुबह उनका हेल्पर संतोष कुमार साहनी कार्यालय के कमरे की चाबियां लेने उनका घर पहुंचा। बार-बार प्रयास के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला गया।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: January 02, 2023 11:13 IST
varansi- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA वाराणसी में रहस्यमय हालात में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में तीन लोगों का एक परिवार रेलवे कॉलोनी में अपने घर के अंदर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में संकेत मिला है कि 32 वर्षीय राजीव रंजन पटेल, उनकी पत्नी अनुपमा (30) और उनका ढाई साल का बेटा हर्ष या तो खुदकुशी से मरे हैं या उनकी दम घुटने से मौत हुई है, क्योंकि कमरे में अलाव की राख भी पाई गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के घर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश का कोई निशान नहीं है।

कार्यालय के कमरे की चाबियां लेने गया था हेल्पर

बता दें कि मृतक राजीव जो रेलवे सिग्नल विभाग के अधिकारी (ESM) थे। राजीव रंजन पटेल मूल रूप से बिहार के नालंदा के रहने वाले थे। फरवरी 2021 में ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे और तभी से वह इस क्वार्टर में रहते थे। मामला तब सामने आया जब रविवार सुबह उनका हेल्पर संतोष कुमार साहनी कार्यालय के कमरे की चाबियां लेने उनका घर पहुंचा। बार-बार प्रयास के बाद भी घर का दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद साहनी किसी तरह घर में दाखिल हुआ, तो पटेल, उनकी पत्नी और बेटे के शव को बिस्तर पर देखा जिसके बाद उसने शोर मचाया।

शवों के पास मिले दो मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड में थे
घटना की जानकारी मिलते ही आदमपुर थाना पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बाद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंचे। शवों के पास मिले दो मोबाइल फोन एयरप्लेन मोड में थे। शवों की स्थिति जहरीला पदार्थ खाने की ओर इशारा कर रही थी।

पुलिस ने कहा कि तीनों की मौत हो चुकी है। मौत कैसे हुई, किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चला है। फील्ड यूनिट जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि मौतों के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement